लॉकडाउन के दौरान दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में हिंसा की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. गुरुग्राम के गढ़ी हरसरू गांव में कथित तौर पर पत्नी के चरित्र पर शक होने की वजह से युवक ने सिलबट्टे के जरिए पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद युवक ने भी फंदे से लटकर अपनी जान दे दी.
रिपोर्ट के मुताबिक मृत दंपत्ति की 14 साल की बेटी ने पूरे मामले का खुलासा किया. मूलतौर पर राजस्थान के रहन वाले प्रमोद कुमार गुरुग्राम में बिजली मिस्त्री थे और और कई सालों से वहीं रह रहे थे. बेटी के मुताबिक उसके पिता को मां के चरित्र पर संदेह था जिसकी वजह से आए दिन उन दोनों के बीच झगड़ा होता था.
बेटी ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन होने की वजह से उसके पिता कई दिनों से घर पर ही थे और घटना वाले दिन माता-पिता के बीच झगड़ा हुआ था. बेटी ने कहा कि इसके बाद पिता ने उसे दूसरे कमरे में बंद कर दिया और बाहर से कुंडी भी लगा दी.
ये भी पढ़ें: क्वारनटीन सेंटर से निकलकर गेहूं पिसवाने गए युवक को पुलिस ने पीटा, कर लिया सुसाइड
बेटी के मुताबिक इसके बाद पिता ने बाहर रखे सिलबट्टे से मां के सिर पर हमला कर दिया जिसके बाद ज्यादा चोट लगने से मां की मौत हो गई. इसके बाद पिता ने बाथरूम में जाकर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली.
बेटी के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रमोद कुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया. इसके बाद दोनों पति-पत्नी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में दुकान का शटर तोड़कर कई पेटी शराब चोरी