दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में आत्महत्या करने वाली 26 साल की मॉडल प्रियंका कपूर को बेरहमी के साथ पीटा जाता था. इस बात का सबूत बनी हैं वो तस्वीरें, जो प्रियंका की बहन ने सार्वजनिक की हैं. तस्वीरों को देखकर इस बात साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसके साथ नितिन किस तरह से पेश आता था.
प्रियंका की बहन ने उसकी तीन तस्वीरें पुलिस के साथ साझा की हैं. जिन्हें देखकर ये अंदाजा लगाना भी मुश्किल है कि वे तस्वीरें प्रियंका कपूर की हैं. दरअसल ये तीन तस्वीरें प्रियंका की पिटाई के बाद की हैं. जिसमें उसका चेहरा बुरी तरह से सूजा हुआ है. बताया जा रहा है कि 30 जनवरी को नितिन ने प्रियंका को जमकर पीटा था. ये तस्वीरें तभी की हैं.
तस्वीर में साफ दिख रहा है कि उसके चेहरे की दाईं तरफ वाली आंख खुल भी नहीं पा रही है. आधा चेहरा चोट की वजह से लाल और नीला पड़ा हुआ है. उसकी नाक पर भी एक जख्म है. जो मरहम पट्टी से ढ़का हुआ है. उसके होंठ भी सूजे हुए हैं. तस्वीरों में प्रियंका के दर्द की शिद्दत उसके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है.
गौरतलब है कि 25 मार्च की रात डिफेंस कॉलोनी के मकान संख्या-ए-46 में रहने वाली मॉडल प्रियंका कपूर ने पंखे से लटककर जान दे दी थी. जान देने से पहले उसने अपना दर्द दो सुसाइड नोट में बयां किया था. सुसाइड नोट से ही खुलासा हुआ था कि उसके पति नितिन चावला ने उसे खुदकुशी के लिए मजबूर किया था. नितिन इस वक्त पुलिस हिरासत में है.
प्रियंका की मौत का राज उसके सुसाइड नोट ने खोला था, जो पुलिस को उसके कमरे से मिले थे. सुसाइट नोट के जरिए मामले के तह तक पहुंचना पुलिस के लिए काफी हद तक आसान हो गया. उसने नोट में लिखा था कि पति और सास उसके साथ मारपीट करते थे. उसका पति काफी शक्की इंसान है. वह उसको किसी से मिलने जुलने और बातचीत तक करने नहीं देता था. बीती 30 जनवरी को उसने उसकी बुरी तरह पिटाई की थी.
प्रियंका की बहन डिम्पी कपूर ने पुलिस को बयान दिया है कि प्रियंका का पति उसको बुरी तरह पीटता था. उसको मानसिक यातनाएं देता था. इसी बयान के आधार पर पुलिस ने नितिन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एफआईआर दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है.
मॉडल प्रियंका की करोड़पति बिजनेसमैन नितिन चावला से पहली मुलाकात अप्रैल 2015 में हुई थी. वह पहले से शादीशुदा था. उसकी दो बेटियां भी हैं. लेकिन उसने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था. इसके बाद 6 जनवरी 2016 को नितिन और प्रियंका ने लव मैरिज कर ली. नितिन का दिल्ली में एक बड़ा पब है, जहां अक्सर बड़े फिल्मी इवेंट होते हैं.