झारखंड के पलामू जिले में एक नवविवाहित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है. इस वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि महिला का पति और उसके साथी हैं. आरोप है कि नवविवाहिता के पति और उसके दो साथियों ने बंदूक की नोक पर उसके साथ बलात्कार किया.
यह घटना पलामू जिले के राहैया गांव की है. पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल रवि ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के रहने वाले अफजल अंसारी नामक युवक का विवाह इसी गांव की महिला के साथ हाल ही में हुआ था.
शुक्रवार को अफजल की पत्नी पुलिस के पास पहुंची. उसने पुलिस को बयान दर्ज कराए. पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली. जिसके अनुसार उसका पति अंसारी बुधवार की रात अपने दो साथियों बबलू सिंह और अफजल मियां के साथ घर आया था.
पुलिस ने बताया कि घर आने के बाद पहले वे आपस में बातें करते रहे और फिर अचानक कमरे में आकर अंसारी ने अपनी पत्नी के साथ बलात्कार किया और बाद में अपने दोस्तों को भी यह जघन्य अपराध करने की मंजूरी दे दी. इसके वे दोनों भी महिला पर टूट पड़े.
आरोपी ने इस शर्मनाक करतूत को मोबाइल कैमरा से रिकॉर्ड भी किया और महिला को धमकाया कि यदि उसने इसकी जानकारी किसी को दी तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. पीड़िता अगले दिन वहां से किसी तरह भाग निकली और उसने अपने माता पिता के पास जाकर उन्हें इस बारे में बताया.
पुलिस उपाधीक्षक रवि ने बताया कि माता-पिता पीड़िता को लेकर पुलिस थाने पहुंचे लेकिन प्रभारी अधिकारी ने उन्हें डांट फटकार कर मामला दर्ज किए बिना ही वापस भेज दिया. बाद में वे उनके पास आए और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया.
पुलिस ने इस संबंध में पीड़ित महिला के पति समेत तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है.