यूपी के मेरठ में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां पत्नी के साथ मामूली झगड़े के बाद एक पति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. परिजनों से पूछताछ जारी है.
जानकारी के मुताबिक, घटना मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र की है. मृतक का नाम साजिद था. साजिद का दो साल पहले मीरापुर निवासी तब्बसुम के साथ निकाह हुआ था. पांच महीने पहले ही तब्बसुम ने एक बेटी को जन्म दिया था. परिजनों के मुताबिक, गुरुवार दोपहर साजिद का तब्बसुम के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया.
जिसके बाद साजिद घर से गुस्से में बाहर निकल गया. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता साजिद ने घर से चंद कदमों की दूरी पर अपने सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली. साजिद की मौके पर ही मौत हो गई. खुदकुशी की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई.
राहगीरों ने तुरंत साजिद के परिजनों और पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस साजिद के परिजनों से पूछताछ कर रही है.