मध्यप्रदेश के भिंड जिले में शक के चलते एक शख्स ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. शक की वजह जानकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल आरोपी पति को शक था कि उसकी पत्नी चोरी-छिपे उसकी कमाई के पैसे अपने मायके भेजती है.
घटना शुक्रवार देर रात की है. पुलिस के मुताबिक, भिंड जिले के अहीर गांव निवासी अरविंद सिंह यादव (50 वर्ष) को शक था कि उसकी पत्नी सीता (47 वर्ष) चोरी-छिपे उसकी कमाई के पैसे अपने मायके भेजती है. शुक्रवार रात इसी बात को लेकर दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ.
जिसके बाद अरविंद ने अपनी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक उठाई और गीता को गोली मार दी. गीता की मौके पर ही मौत हो गई. भिंड के एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने अरविंद की लाइसेंसी बंदूक को भी जब्त कर लिया है. एसपी ने आगे बताया कि अरविंद के खिलाफ उसके बेटे के बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.