उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में अपने भाई के तिलक समारोह में शामिल होने आई महिला की उसके पति ने ही गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की वजह घरेलू कलह बताया जा रहा है.
हत्या की यह वारदात बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र की है. जहां चंदुआ गांव में एक तिलक समारोह चल रहा था. वहां अपने भाई के तिलक में शामिल होने के लिए 26 वर्षीय मायादेवी अपने पति महावीर के साथ आई थी.
समारोह के दौरान ही महावीर और उसकी पत्नी के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई. जिसके बाद महावीर ने सभी मेहमानों के सामने अपनी पत्नी को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी.
वारदात के वक्त महावीर ने शराब पी रखी थी. अपनी पत्नी को गोली मारने के फौरन बाद महावीर मौके से फरार हो गया. इस वारदात से पूरा तिलक कार्यक्रम मातम में बदल गया. लड़की के परिजन सकते में आ गए.
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. अब आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है. पुलिस ने मृतक महिला के शव पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.