हरियाणा के भिवानी में एक पति पर अपनी पत्नी के घर उसके अश्लील पोस्टर फिंकवाने का आरोप लगा है. आरोपी पति अपनी पत्नी को अश्लील मैसेज भी भेज रहा था. पीड़िता के पिता ने आरोपी दामाद के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है.
मामला भिवानी स्थित भैणी गांव का है. पीड़िता के पिता रमेश के अनुसार, खांडा निवासी उनका दामाद सुरेश उनके और बेटी के मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से गंदे एसएमएस और कॉल भी कर रहा है. उनके पास आरोपी के फोन कॉल की रिकॉर्डिंग भी है. रमेश की मानें तो बेटी को परेशान करने के साथ ही आरोपी दामाद और उसके साथी उनके बेटे को भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
दरअसल मामला दहेज से संबंधित है. हर रोज की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने साल 2013 में अपने पति सुरेश के खिलाफ केस दर्ज कराया था. परिजनों का आरोप है कि इसी गुस्से में सुरेश ने पत्नी के बारे में गंदी बातें लिखकर उनके घर में अश्लील पोस्टर फिंकवाएं हैं. जांच अधिकारी एएसआई सुरेश का कहना है कि दहेज प्रताड़ना से संबंधित मामला कोर्ट में चल रहा है.
एएसआई सुरेश से जब अश्लील पोस्टर फेंके जाने के बाबत पूछा गया तो उन्होंने मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा, अश्लील पोस्टर भैणी गांव में फेंके गए हैं जो बवानी खेड़ा थाना इलाके में आता है. फिलहाल उन्होंने पीड़ित परिवार की शिकायत पर शनिवार को आरोपी सुरेश से पूछताछ के लिए उसे थाने बुलाने की बात कही है.
पीड़ित परिवार ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने के भी आरोप लगाए हैं. वहीं खुद पर लगे आरोपों से इनकार करते हुए आरोपी पति सुरेश ने कहा कि वह उनके घर में क्यों अश्लील पोस्टर फिंकवाएगा. सुरेश ने कहा, उसने एक बार अपने साले के पास फोन करते हुए उसे गुस्से में आकर धमकी दी थी. शनिवार को सुरेश ने थाने पहुंचने की बात कही है.