उत्तर प्रदेश के देवरिया में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. जहां एक पति ने पानी न देने पर अपनी पत्नी को आग के हवाले कर दिया. जिसकी वजह से महिला बुरी तरह झुलस गई. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला देवरिया जिले के तिरवनियां गांव का है. जहां चंदन नामक एक शख्स ने अपनी पत्नी रीना के ऊपर केरोसिन ऑयल डॉलकर उसे जलाने की कोशिश की. दरअसल, चन्दन ने पत्नी रीना से एक गिलास पानी मांगा था लेकिन वह सुन नहीं पाई. इस बात से चंदन का पार चढ़ गया और उसने रीना के ऊपर मिटटी का तेल डालकर आग लगा दी. जिससे वह बुरी तरह जल गई.
घर में मौजूद जेठानी ने रीना को किसी तरह बचाया. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों का कहना है कि इस घटना में पीड़िता की गर्दन, सिर और चेहरा आग से बुरी तरह जल गया है. पीड़िता के परिजनों का कहना है कि रीना कम सुनती है और इसी के चलते वो चन्दन की बात नहीं सुन पाई थी और चंदन ने उसे छोटी सी बात पर इतनी बड़ी सजा दे दी.
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची. इस पूरे मामले में पुलिस ने पीड़िता के साथ-साथ उसके परिजनों और जेठानी का बयान भी दर्ज किया. इसके बाद पीड़िता के पति चंदन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. सीओ सुशील कुमार का कहना है कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.