scorecardresearch
 

बंगलुरुः कॉकरोच का डर दिखाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाता था सनकी पति

बंगलुरु में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए कुछ ऐसा किया, जो सुर्खियों में बना हुआ है. आरोपी पति अपनी पत्नी को कॉकरोच से डराता था और फिर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता था.

Advertisement
X
कर्नाटक के बंगलुरु का मामला
कर्नाटक के बंगलुरु का मामला

Advertisement

बंगलुरु में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए कुछ ऐसा किया, जो सुर्खियों में बना हुआ है. आरोपी पति अपनी पत्नी को कॉकरोच से डराता था और फिर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी पति का नाम अविनाश शर्मा है और वह एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता है. पीड़िता सोनी (बदला हुआ नाम) भी एक टेक कंपनी में काम करती है. सोनी के मुताबिक, उसका सनकी पति डिब्बे में कॉकरोच भरकर लाता था और कभी उसके कपड़ों पर कॉकरोच फेंक देता था, तो कभी वह उसके बेड पर कॉकरोच डाल देता था.

इसी डर का फायदा उठाकर वह उसके साथ जबरन सेक्स करता था. सोनी ने बताया कि उसकी शादी को 10 साल हो चुके हैं और उसके पति के दूसरी महिलाओं के साथ भी संबंध हैं. सोनी ने बताया कि वह दोनों ही एक-दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते थे, लेकिन अविनाश ने किसी और से शादी कर ली थी.

Advertisement

अविनाश अपनी पहली बीवी से खुश नहीं था. अविनाश ने उससे तलाक लेने के बाद सोनी से दूसरी शादी की थी. लेकिन समय बीतता गया और अविनाश सोनी को प्रताड़ित करने लगा. दोनों के दो बच्चे भी हैं. सोनी की मानें तो अविनाश की सनक दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही थी.

सोनी को जब पता चला कि अविनाश के दूसरी महिलाओं के साथ भी संबंध हैं तो उसने उसे छूने से मना कर दिया. इसी वजह से अविनाश ने सोनी के डर का फायदा उठाकर उसके साथ जबरन सेक्स करना शुरू कर दिया. पुलिस के सामने अविनाश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement