scorecardresearch
 

पति-पत्नी और बेटी की खौफनाक हत्या

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में पति-पत्नी और बेटी की धारदार हथियार से मार कर नृशंस हत्या कर दी गई. दो शव घर के भीतर और एक बाहर मिला. इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी मच गई. मृतकों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
धारदार हथियार से नृशंस हत्या
धारदार हथियार से नृशंस हत्या

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में पति-पत्नी और बेटी की धारदार हथियार से मार कर नृशंस हत्या कर दी गई. दो शव घर के भीतर और एक बाहर मिला. इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी मच गई. मृतकों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है.

थाना प्रभारी ओमकार तिवारी ने बताया कि रविवार रात को दरसागर गांव के अर्जुन (28), उनकी पत्नी सुशीला (24) और उनकी बेटी गीता (12) की धारदार हथियार और लोहे की छड़ मारकर हत्या की गई है. सोमवार की सुबह मां और बेटी के शव घर में मिले, जबकि अर्जुन का शव गांव में मिला है.

महाराष्ट्र में दो बुजुर्ग महिलाओं की हत्या

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण शहर में अज्ञात बदमाशों ने दो वृद्ध महिलाओं की हत्या कर दी. दोनों की पहचान कमलाबाई दूधकर और उनकी रिश्तेदार लीलाबाई दूधकर के रूप में हुई है. वे कल रात खाड़ेगोलावली इलाके स्थित अपने घर में मृत अवस्था में पाई गईं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लूट या संपत्ति विवाद हो सकती है वजह
पुलिस के मुताबिक, एक रिश्तेदार के उनके घर पहुंचने पर यह मामला प्रकाश में आया. घर का मुख्य दरवाजा अधखुला था और रिश्तेदार ने दोनों को खून में लथपथ पाया. घर की हालत अस्त-व्यस्त थी. सामान इधर-उधर बिखरे हुए थे. इससे लूट का संदेह पैदा होता है. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Advertisement
Advertisement