यूपी के सीतापुर के महोली कोतवाली क्षेत्र में आधी रात को बदमाशों ने चाकू से गोदकर एक दंपति की हत्या कर दी. घर के बाहर पड़े दंपति के शवों को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस इस हत्याकांड के चश्मदीद 12 साल के बेटे से हत्यारों के बारे में जानकारी लेने का प्रयास कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, जिले के महोली कोतवाली क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव निवासी ब्रजलाल (50) अपनी पत्नी वैजंती (45) अपने दो बेटे अरुण (19) और गगन (12) के साथ रहते थे. अरुण किसी काम से दिल्ली गया हुआ था. शनिवार देर रात नकाबपोश तीन बदमाश उनकी झोपड़ी में घुस आए. झोपड़ी के बाहर अलग-अलग चारपाई पर सो रहे दंपति का गला रेत दिया.
इतना ही नहीं उसके बाद चाकुओं से गोदकर उनकी हत्या कर दी. इस पूरी वारदात को दंपति के छोटे बेटे गगन ने अपनी आंखों से देखा, लेकिन दहशत के कारण उसके मुंह से आवाज नहीं निकली. रविवार तड़के सूचना पाकर पुलिस अधिकारियों सहित महोली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कोतवाली प्रभारी आमोद रंजन चौधरी ने बताया कि अब तक की जांच में हत्या के पीछे पैतृक जमीन और उसको बेचकर मिली रकम के लिए हत्या किए जाने का मामला लग रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. चश्मदीद गगन से भी नकाबपोशों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. अरुण को भी दिल्ली से बुलाया जा रहा है.