बच्चों के बीच मामूली कहासुनी दो लोगों की मौत की वजह बन गई. यह मामला दिल्ली से सटे फरीदाबाद के सेक्टर 59 का है. यहां एक शख्स ने दूसरे शख्स और उसकी पत्नी पर चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी. उनकी 10 साल की बेटी पर भी चाकू से वार कर दिया. इस मामले में केस दर्ज करके पुलिस जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद सेक्टर 59 में रहने वाला मिट्ठन लोहा मंडी में बेलदारी का काम करता था. उसके पड़ोस में ही अंशु अपने परिवार के साथ रहता था. किसी बात को लेकर मिट्ठन और अंशु के बच्चों के बीच झगड़ा हो गया. देर शाम जब अंशु आया तो मिट्ठन उसकी पत्नी और बच्ची शिकायत लेकर उसके पास पहुंचे.
बताया जाता है कि अंशु ने तीनों पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें मिट्ठन और उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल बच्ची को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक मिट्ठन झारखण्ड का रहने वाला है. पुलिस ने अंशु के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. उसकी तलाश की जा रही है.