scorecardresearch
 

हैदराबाद रेप केस: पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए दिशा के चारों ‘दरिंदे’

हैदराबाद पुलिस चार आरोपियों को उसी स्थान पर रिक्रिएशन के लिए ले जा रही थी, जहां आरोपियों ने भागने की कोशिश की इसी दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई और चारों आरोपी ढेर हो गए.

Advertisement
X
पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए दिशा के आरोपी (फोटो: PTI)
पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए दिशा के आरोपी (फोटो: PTI)

Advertisement

  • हैदराबाद रेप-मर्डर केस के चारों आरोपी ढेर
  • पुलिस एनकाउंटर में ढेर हुए चारों आरोपी
  • आरोपियों के मारे जाने पर लोगों ने मनाया जश्न
  • एनकाउंटर को लेकर देशभर में छिड़ी बहस

हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ रेप करने के बाद जिंदा जलाने वाले आरोपी शुक्रवार सुबह पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गए. हैदराबाद पुलिस चार आरोपियों को उसी स्थान पर रिक्रिएशन के लिए ले जा रही थी, जहां आरोपियों ने भागने की कोशिश की इसी दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई और चारों आरोपी ढेर हो गए. इस एनकाउंटर के बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, स्थानीय लोगों ने इसे महिला डॉक्टर दिशा (बदला हुआ नाम) के लिए इंसाफ बताया है, तो वहीं दूसरी तरफ मानवाधिकार को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

जहां मिला था शव, वहां पर ही हुआ एनकाउंटर

Advertisement

हैदराबाद की महिला डॉक्टर के साथ इन आरोपियों ने हैदराबाद के जिस NH-44 पर हैवानियत की थी और बाद में जिंदा जलाकर शव को वहां डाल दिया था, पुलिस के साथ एनकाउंटर में वो वहीं मारे गए. हैदराबाद की पुलिस इसी स्थान पर चारों आरोपियों को ले जा रही थी और उस दृश्य को रिक्रिएट कर रही थी. पुलिस के मुताबिक, तभी इन आरोपियों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर हमला कर दिया. इसी मुठभेड़ में चारों आरोपी मारे गए. ये मुठभेड़ शुक्रवार तड़के 3 बजे से 6 बजे के बीच हुई.

इसे पढ़ें: खुला मैदान, 30 फीट के दायरे में चार लाशें, देखें हैदराबाद एनकाउंटर साइट की तस्वीरें

दिशा के परिवार ने बताया न्याय

शुक्रवार सुबह जैसे ही एनकाउंटर की खबर आई तो महिला डॉक्टर के परिवार की प्रतिक्रिया भी आई. दिशा (बदला हुआ नाम) के पिता ने इस घटना को न्याय बताया और कहा कि उनकी बेटी की आत्मा को आज शांति मिलेगी. वहीं, दिशा की बहन ने भी कहा कि इस मामले में आज जाकर इंसाफ हुआ है. वहीं, दिशा के चाचा बोले कि इस घटना के बाद बलात्कारियों के मन में खौफ पैदा होगा.

एनकाउंटर की होगी जांच?

हैदराबाद में हुए इस एनकाउंटर के बाद मानवाधिकार को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस मसले की जांच की मांग की है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन्स के अनुसार, इस एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच होगी, जिसमें एनकाउंटर होने के सभी पहलुओं को तलाशा जाएगा. क्यों एनकाउंटर की जरूरत पड़ी, क्या गोली चलाना जरूरी था?

Advertisement

इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से भी कहा गया है कि पुलिस कस्टडी में मौत को लेकर मानवाधिकार आयोग को जवाब देना होता है. अगर संसद में इसपर सवाल होता है तो केंद्रीय गृह मंत्रालय ही जवाब देगा.

इसे पढ़ें: हैदराबाद एनकाउंटर: पुलिस की वाहवाही भी, एक्शन पर सवाल भी

क्या रही राजनीतिक प्रतिक्रिया?

महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत की घटना ने देश में भूचाल ला दिया था. जिस दिन घटना हुई उसी दिन के बाद से ही देश के अलग-अलग हिस्सों में इसको लेकर प्रदर्शन हुए और इंसाफ की मांग की गई. शुक्रवार को भी कई राजनेताओं ने इस एनकाउंटर का स्वागत किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, कांग्रेस नेता रंजीता रंजन समेत कई महिला नेताओं ने इसे इंसाफ बताया और इस तरह के मामलों में कड़ी सजा और जल्द सजा की बात कही.

हालांकि, मोदी सरकार में मंत्री रहीं बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए और कहा कि जो भी हुआ है वह काफी भयानक है. इस मसले को लेकर लोकसभा में भी हंगामा हुआ.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस मसले को सदन में उठाया और कहा कि आज हैदराबाद में पुलिस ने गोली से अपराधियों को उड़ा दिया. जिसके बाद सदन में इस मसले पर बहस हुई और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी विपक्ष पर निशाना साधा.

Advertisement

इसे पढ़ें: IPS सज्जनार ही नहीं, ये भी हैं देश के टॉप एनकाउंटर स्पेशलिस्ट

हैदराबाद के लोगों ने मनाया जश्न

जैसे ही सुबह रेप आरोपियों के एनकाउंटर की बात सामने आई तो घटना स्थल पर स्थानीय लोगों का पहुंचना शुरू हो गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने वहां पहुंचकर पुलिसवालों पर फूल बरसाए, आरोपियों के मारे जाने की खुशी में पटाखे भी फोड़े. इतना ही नहीं स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों को कंधे पर उठाकर जश्न मनाया. हालांकि, कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए इसे कानून के पालन के खिलाफ भी बताया है.

क्या हुआ था दिशा के साथ?

आपको बता दें कि 27-28 नवंबर की रात हैदराबाद की महिला डॉक्टर के साथ इन दरिंदों ने हैवानियत की थी. पहले दिशा (बदला हुआ नाम) का रेप किया गया, विरोध करने पर उसे जिंदा जला दिया गया. जिसके बाद उसके शव को हैदराबाद के NH-44 के किनारे फेंक दिया गया, इस घटना के बाद से देश में एक बार फिर महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए और लोग सड़कों पर उतरना शुरू हो गए.

Advertisement
Advertisement