scorecardresearch
 

हैदराबाद: ऑनलाइन सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

हैदराबाद पुलिस ने एक ऐसे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है, जो ऑनलाइन संचालित किया जाता है. पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में यहां से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इतना ही इस रैकेट में कई विदेशी महिलाएं शामिल हैं. पुलिस ने उज्बेकिस्तान की रहने वाली एक महिला का भी रेस्क्यू किया है.

Advertisement
X
उज्बेकिस्तान की रहने वाली महिला को कराया आजाद
उज्बेकिस्तान की रहने वाली महिला को कराया आजाद

Advertisement

हैदराबाद पुलिस ने एक ऐसे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है, जो ऑनलाइन संचालित किया जाता है. पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में यहां से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इतना ही इस रैकेट में कई विदेशी महिलाएं शामिल हैं. पुलिस ने उज्बेकिस्तान की रहने वाली एक महिला का भी रेस्क्यू किया है.

पुलिस आयुक्त महेश एम भागवत ने बताया कि पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी. इसके आधार पर उन्होंने होटल में अभियान चलाकर सेक्स रैकेट के सरगना जोगेर राव और उसके सहयोगी एल गोपाल, के गोपी को पकड़ लिया. उज्बेकिस्तान की रहने वाली एक महिला को एक हफ्ते पहले दिल्ली से हैदराबाद लाया गया था.

उन्होंने बताया कि विदेशी महिला को यहां लाकर देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया गया. महिला ने बताया कि वह छह महीने के पर्यटन वीजा पर नौ महीने पहले दिल्ली आई थी. आरोपी सरगना ऑनलाइन रैकेट के जरिए मॉडल और विदेशी महिलाओं को देह व्यापार में धकेलता था. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Advertisement

बताते चलें कि बीते महीने ही हैदराबाद पुलिस ने स्पा सेंटर के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा करने वाले कई गिरोहों का भंडाफोड़ किया था. इस मामले में 12 स्पा सेंटरों में छापेमारी की गई थी. पुलिस ने करीब 65 कॉलगर्ल्स को आजाद कराया था. कुछ समय से शहर में स्पा के नाम पर सेक्स रैकेट चल रहे थे.

इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने 12 स्पा सेंटर्स पर छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस ने 65 महिलाओं को जिस्मफरोशी के इस दलदल से बाहर निकाला गया था, जिनमें 34 महिलाएं थाई मूल की थीं. पीड़ितों के बयानों के आधार पर पुलिस ने इन रैकेट को चलाने वाले लगभग 20 लोगों को गिरफ्तार किया था.

हैदराबाद पुलिस सिद्धार्थ नामक मुख्य आरोपी को भी दबोच लिया था. आरोपी तीन स्पा सेंटर का मालिक है. सिद्धार्थ नौकरी देने के बहाने थाईलैंड, नॉर्थ-ईस्ट से लड़कियों को बुलवाकर इस धंधे में धकेल देता था. सिद्धार्थ का मुंबई निवासी दोस्त काके भी वहां से लड़कियों को जाल में फंसा कर हैदराबाद भेजता था.

Advertisement
Advertisement