scorecardresearch
 

पुजारी को लगी PUBG की लत, शौक पूरे करने को चुराने लगा साइकिल

पुजारी, मौला अली के मंगापुरम कॉलोनी में अपनी मां के साथ रहता है. वह काफी समय से पास के मंदिर में बतौर पुजारी काम कर रहा था लेकिन हाल के दिनों में उसे पबजी मोबाइल गेम की बुरी लत लग गई थी. वो अपने ठाठ वाले शौक पूरा करने के लिए अक्सर मां के साथ झगड़ा करता था.

Advertisement
X
पबजी का आदी, शौक पूरा करने के लिए चुराता था साइकिल
पबजी का आदी, शौक पूरा करने के लिए चुराता था साइकिल

Advertisement

  • हैदराबाद के इस पुजारी को PBUG गेम की लगी लत
  • शौक पूरे करने के लिए चुराता था साइकिल, हुआ गिरफ्तार

मोबाइल गेम PUBG की दीवानगी यूं तो स्कूली छात्रों और युवाओं के सिर चढ़ कर बोल रही है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मंदिर का पुजारी भी इसके प्रभाव से नहीं बच पाया. हैदराबाद पुलिस ने मंदिर के ऐसे ही एक पुजारी को गिरफ्तार किया है. इस पुजारी पर महंगी स्पोर्ट्स साइकिल चुराने का आरोप है.

19 साल के इस युवा पुजारी को पबजी गेम की लत लग गई थी. इतना ही नहीं वो अपने नाजायज शौक पूरे करने के लिए लोगों की साइकिलें चुराता था. नंदुला सिद्धार्थ शर्मा ने वेद की पढ़ाई की है और पास के मंदिर में ही पुजारी है.

सिद्धार्थ, मौला अली के मंगापुरम कॉलोनी में अपनी मां के साथ रहता है. वह काफी समय से पास के मंदिर में बतौर पुजारी काम कर रहा था लेकिन हाल के दिनों में उसे पबजी मोबाइल गेम की बुरी लत लग गई थी. वो अपने ठाठ वाले शौक पूरा करने के लिए अक्सर मां के साथ झगड़ा करता था. जब घर से उसे पैसे नहीं मिले तो उसने पड़ोसियों के साइकिल उड़ानी शुरू कर दी. उसे आसपास में जो भी साइकिल खड़ी मिलती थी वो अपने नाजायज शौक पूरा करने के लिए उसे चुरा कर बेच देता था.

Advertisement

इस युवा पुजारी ने अब तक कुल 31 साइकिल चुराई है. लेकिन गुरुवार को उसकी चोरी जगजाहिर हो गई, जब मलकाजगिरी थाने स्थित हैदराबाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सिद्धार्थ के पास से 17 साइकिलें भी बरामद की हैं. 

Advertisement
Advertisement