हैदराबाद के एक हॉस्टल में इंजीनियरिंग के एक छात्र की छत से गिर जाने के कारण संदिग्ध मौत हो गई. बताया जाता है कि यह हादसा तब हुआ जब छात्र हॉस्टल की छत से कूदकर दूसरी इमारत पर जाने की कोशिश कर रहा था.
यह हादसा पेटबशीराबाद थाना क्षेत्र में हुआ. एक निजी कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष का 19 वर्षीय छात्र साई कृष्णा अपने हॉस्टल में था. बीती रात वह अपने छात्रावास के करीब एक इमारत पर कूद कर जाने की कोशिश कर रहा था.
इसी मकसद से उसने अपने हॉस्टल की छत से दूसरी इमारत की तरफ छलांग लगा दी लेकिन बगल वाली इमारत की दीवार पर उसके पांव ठीक से नहीं जम सके और वह नीचे जमीन पर आकर गिर गया.
पुलिस इंस्पेक्टर डीवी रंगारेड्डी ने बताया कि साई कृष्णा के सिर में गंभीर चोट आयी थी. उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर बुधवार तड़के उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.