हैदराबाद में कबड्डी खेल रहे दो नाबालिग लड़कों के बीच मारपीट हो गई. उसी दौरान एक लड़का घायल होकर नीचे गिर गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना साइबराबाद के शमशाबाद इलाके की है. मृतक की पहचान 13 वर्षीय एम मल्लिकार्जुन के रूप में हुई है. वह आठवीं कक्षा का छात्र था. बीते दिन, कुछ छात्र एक साथ मिलकर कबड्डी खेल रहे थे. मैच के दौरान मल्लिकार्जुन और विपक्षी टीम के अर्जुन के बीच कुछकहा सुनी हो गई.
दोनों का शुरू हुआ मामूली विवाद अचानक मारपीट में तब्दील हो गया. उनके दोस्त दोनों लड़कों को छुटाने की कोशिश में लग गए. इसी बीच अर्जुन ने एम मल्लिकार्जुन के चेहरे पर मार दिया. इसके बाद अचानक वह नीचे गिर पड़ा. वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई.
इसके बाद इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने छात्र का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सभी छात्रों से वारदात के बारे में पूछताछ की. फिलहाल केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. खेल-खेल में हुई इस खूनी वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है.