हैदराबाद के गचिबाउली के सुदर्शन नगर में एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सोमवार को अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक महिला बैंक ऑफ अमेरिका में काम करती थी. उसके माता-पिता ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके जांच कर रही है. मृतिका के पति से भी पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र के रूप में पहचाने जाने वाले गचिबाउली के सुदर्शन नगर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर पद्मजा रहती थी. पद्मजा ने पिछले साल महिंद्रा टेक के कर्मचारी गिरीश नरसिम्हा से शादी की थी. उसके माता-पिता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उसका पति दहेज को लेकर उनकी बेटी का उत्पीड़न कर रहा था.
पद्माजा ने शनिवार को उस समय कथित तौर पर आत्महत्या की, जब वह घर पर अकेली थीं. नरसिम्हा ने दावा किया है कि वह अवसाद का शिकार थीं. उसके परिजनों ने थाने में शिकायत करते हुए दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है. पद्मजा के पिता नागेश्वर राव ने कहा कि बेटी ने फोन पर कहा था कि वह कपड़े साफ करने के बाद उनके घर आएगी.
कुछ देर बाद उनके पास नरसिम्हा का फोन आया और उसने बताया कि पद्मजा को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, क्योंकि उसके नाक और कान से खून निकल रहा है. जब तक पद्मजा के माता-पिता अस्पताल पहुंचते, उसकी मौत हो चुकी थी. उसके शव पर चोट के निशान थे. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर नरसिम्हा से पूछताछ कर रही है.