हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या को लेकर पूरे देश में उबाल है. इस बीच खबर सामने आ रही है कि एक युवती अपने घर में बेसुध मिली है. पुलिस के मुताबिक शनिवार को युवती अपने घर में बेहोश हालत में मिली. पुलिस को युवती के साथ यौन उत्पीड़न होने की आशंका जताई है. मामले की जांच जारी है.
पीड़ित युवती इंजीनियर बताई जा रही है. घटना साइबराबाद इलाके के बचूपल्ली थाने की है. युवती के साथ उसी के एक दोस्त पर बलात्कार करने का आरोप है. लड़की के साथ उसके निजामपेट स्थित घर में कथित तौर पर बलात्कार किए जाने की खबर है.
Hyderabad: According to police, a young women techie found unconscious at her residence yesterday, sexual assault suspected, further investigation underway. #Telangana
— ANI (@ANI) December 1, 2019
आरोपी का नाम जयल चांद है जिसने मेट्रोनियल साइट पर पीड़िता की बड़ी बहन को शादी का प्रस्ताव दिया था. धीरे धीरे उसकी दोस्ती पीड़िता साथ हो गई और बाद में आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया. बलात्कार करने के बाद आरोपी लड़की को कमरे में बंद कर बेहोशी की हालत में छोड़ फरार हो गया. पीड़िता की बड़ी बहन जो टीचर है, बाद में जब घर लौटी तो उसने बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल में दाखिल कराया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लोगों में गुस्से का ज्वार
साइबराबाद इलाके में दुष्कर्म की बड़ी वारदात सामने आई है जिसमें एक वेटनरी डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद पूरे देश में नाराजगी है. बलात्कार के बाद आरोपियों ने शादनगर शहर के पास एक पुलिया के नीचे पीड़िता के अधजले शव को ठिकाने लगाया. अगले दिन पीड़िता का झुलसा हुआ शव मिला.
साइबराबाद पुलिस ने शुक्रवार रात चार आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की. आरोपियों ने कथित रूप से टोल प्लाजा के पास खड़ी पीड़िता की स्कूटी के टायर की हवा निकाल दी थी, जिसके बाद उन्होंने उसे अपने झांसे में ले लिया. चारों आरोपी तेलंगाना के नारायणपेट जिले के रहने वाले हैं.