आपने पुलिस के रौब जमाने के कई मामले देखे और सुने होंगे. कुछ ऐसा ही एक मामला रायपुर में सामने आया है, जहां पुलिस ने एक व्यक्ति पुलिस चौकी के अंदर ही इतनी पिटाई की कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. उसके कान में जिस तरह की चोटें आई हैं उसे देखकर डॉक्टर उसके बहरे होने की आशंका जता चुके हैं.
दरअसल, यह पूरा मामला एक ट्रैक्टर की वजह से शुरू हुआ. रायपुर में पदस्त एक IAS अफसर के जीजा ने जशपुर के असलम नाम के ठेकेदार से ट्रैक्टर खरीदा था. लेकिन वो ट्रैक्टर उन्हें ठीक नहीं लगा और उन्होंने ठेकेदार को ट्रैक्टर वापस कर दिया.
असलम ने ट्रैक्टर के पैसे भी वापस कर दिए, लेकिन 30 हजार रुपये देने में आनाकानी करने लगा. इस पर IAS ने जशपुर एसपी प्रशांत ठाकुर को मामले को निपटाने के निर्देश दे दिए. इसके बाद क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर जितेंद्र गुप्ता ने ठेकेदार को पुलिस चौकी में बुलाया और उसकी हॉकी स्टिक से इतनी पिटाई की कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
बुरी तरह से घायल ठेकेदार को जशपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार मार खाने के कारण उसके कान के पर्दे को नुकसान पहुंचा है और उसके हाथ पैरों पर भी गंभीर चोटें आई हैं.
आरोप यह भी है कि इंस्पेक्टर ने हफ्ते भर पहले पीड़ित शक्स से 50 हजार रुपए की डिमांड की थी. वह इंस्पेक्टर के बुलावे पर SP ऑफिस पंहुचा था.
फिलहाल मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों से लेकर आला अफसरों ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है. सरकारी अस्पताल में भर्ती पीड़ित के परिजनों ने जांच की गुहार लगाईं है. उधर जशपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के मुताबिक घटना की जानकारी मिलने के तत्काल बाद एडिशनल एस.पी. को जांच का जिम्मा सौप दिया गया है.