scorecardresearch
 

खनिज माफिया ने दी महिला IAS अफसर को जान से मारने की धमकी

मध्य प्रदेश में एक खनिज माफिया ने IAS अफसर सोनिया मीणा को जान से मारने की धमकी दी है. सोनिया मीणा ने इसे लेकर प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है. राजस्थान निवासी सोनिया 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. वे वर्तमान में उमरिया जिले में अपर जिलाधिकारी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के पद पर हैं.

Advertisement
X
IAS अफसर सोनिया मीणा
IAS अफसर सोनिया मीणा

Advertisement

मध्य प्रदेश में एक खनिज माफिया ने IAS अफसर सोनिया मीणा को जान से मारने की धमकी दी है. सोनिया मीणा ने इसे लेकर प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है. राजस्थान निवासी सोनिया 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. वे वर्तमान में उमरिया जिले में अपर जिलाधिकारी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के पद पर हैं.

जानकारी के मुताबिक, सोनिया मीणा पहले वे छतरपुर के राजनगर में एसडीएम के पद पर तैनात थीं. इस दौरान उन्होंने फरवरी 2017 में खनन माफिया अर्जुन सिंह बुंदेला के रेत से भरे वाहन पकड़े थे, तब भी बुंदेला ने उन्हें धमकाया था. उन्होंने मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह को एक आवेदन कर अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए धमकी का जिक्र किया है.

IAS अफसर ने अपने लिए सुरक्षा की मांग की है, क्योंकि उन्हें इस मामले से जुड़े साक्ष्यों को अदालत में सौंपने के लिए छतरपुर जाना होता है. जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि सोनिया की सूचना के आधार पर उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वह जब छतरपुर इस मामले की सुनवाई के लिए जाएंगी, तब भी उनकी पर्याप्त सुरक्षा के प्रबंध किए जाएंगे.

Advertisement

सोनिया का कहना है कि रेत के अवैध खनन पर उन्होंने 8 फरवरी 2017 को कार्रवाई की थी. इसके बाद ही उन पर जानलेवा हमला किया गया था. रेत का ट्रैक्टर छीनकर ले गए. घटना के तुरंत बाद संभागीय आयुक्त, कलेक्टर, आईजी, डीआईजी और एसपी को बताया था. एफआईआर दर्ज हुई थी और कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया था. आरोपी इनाम घोषित है.

बताते चलें कि कि मध्य प्रदेश में खनन माफियाओं के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं. मुरैना जिले में खनन माफियाओं ने आईपीएस अफसर नरेंद्र कुमार को ट्रैक्टर से कुचलकर मार दिया था. इतना ही नहीं मुरैना, शिवपुरी सहित अनेक स्थानों पर वन विभाग के अलावा खनिज और पुलिस को भी कई बार खनन माफिया अपना निशाना बना चुके हैं.

Advertisement
Advertisement