गणतंत्र दिवस के मद्देनजर भारत के तीन प्रमुख शहरों में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट बड़ा हमला कर सकता है. इस बाबत अलर्ट जारी करते हुए आईबी ने आगाह किया है कि यह हमला पेरिस-जकार्ता में हुए हमले के तर्ज पर हो सकता है. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई राजनीतिक हस्तियां भी उनके निशाने पर हैं. आतंकी हमले के लिए लश्कर-ए-तैयबा की सक्रियता भी बढ़ी है.
आईबी अलर्ट के मुताबिक, इस्लामिक स्टेट के निशाने पर दिल्ली, मुंबई और कोलकाता शहर हैं. गणतंत्र दिवस के दौरान करीब 10-15 आतंकी इन शहरों पर हमला कर सकते हैं. इनमें से तीन के पास मो. इलयास, नावेद खान और सलीम अहमद के नाम का पहचान पत्र होगा. इन निशाने पर मुंबई का फिनिक्स मॉल और दिल्ली का सेलेक्ट सिटी मॉल भी है. यहां आतंकी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं.
खुफिया जानकारी पर सुरक्षाबल हाई अलर्ट
आतंकवादी हमले की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट कर दिया गया है. अर्धसैनिक बलों को गणतंत्र दिवस के मद्देनजर अधिक चौकस रहने के लिए कहा गया है. इस बार गणतंत्र दिवस परेड में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद मुख्य अतिथि होंगे. उनके साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई बड़ी हस्तियां इंडिया गेट पर मौजूद रहेंगी.
फ्रांस के राष्ट्रपति के लिए धमकी भरा खत
वहीं, बंगलुरु में फ्रेंच एम्बेसी में एक धमकी भरा खत आया है, जिसमें कहा गया है कि फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद भारत नहीं आने चाहिए. एडिशनल कमिश्नर चरण रेड्डी ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज किया गया था. अंग्रेजी में लिखे इस खत में व्याकरण की काफी गलतियां थीं. धमकी भरे इस खत के आखिर में आतंकवादी संगठन अल-कायदा का नाम लिखा हुआ था.
पीएम और रक्षा मंत्री को मारने की धमकी
कुछ दिन पहले ही आईएसआईएस ने गोवा में एक गुमनाम पोस्टकार्ड भेजकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को जान से मारने की धमकी दी थी. इस में गोमांस-विरोधी नीतियां अपनाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी. गोवा पुलिस इसकी जांच कर रही है. पुलिस महानिरीक्षक वी. रंगनाथन ने बताया था कि आतंकवाद-निरोधक दस्ता इसकी जांच कर रहा है.