दिल्ली के रानहोला इलाके के दास गार्डन में करवा चौथ के दूसरे दिन ही एक पति ने अपनी पत्नी की सनसनीखेज हत्या कर दी. इसके बाद वह उसके शव को बोरे में भर कर घर में ताला लगा कर अपनी सात साल की बच्ची के साथ फरार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर केस दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, रानहोला इलाके के दास गार्डन में रहने वाला शख्स सुनील 17 अक्टूबर को अपनी पत्नी शानू को लेने ससुराल गया था. इसके बाद से ही पति-पत्नी अपने बच्ची सहित गायब थे. सुनील ने शानू से लव मैरिज की थी. शुरूआती आनाकानी के बाद परिवार ने उनकी शादी को स्वीकार कर लिया था. इसके बाद उनको एक बच्ची हुई थी.
पुलिस के मुताबिक, इस वारदात का पता तब जब सुनील के कमरे से बदबू आने लगी. मकान मालिक ने अंदर झांक कर देखा तो हैरान रह गया. अंदर खून से लथपथ शानू की लाश पड़ी हुई थी. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी पति की तलाश की जा रही है.