scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश: बैंक की कैश वैन से बरामद हुई 130 पेटी अवैध शराब

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस और आबकारी की टीम ने चेकिंग के दौरान बैंक की कैश वैन से अवैध शराब बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में 6 लोगो को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने शराब की 130 पेटी और 6240 पव्वे अवैध शराब को जब्त कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हुई बरामदगी
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हुई बरामदगी

Advertisement

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस और आबकारी की टीम ने चेकिंग के दौरान बैंक की कैश वैन से अवैध शराब बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में 6 लोगो को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने शराब की 130 पेटी और 6240 पव्वे अवैध शराब को जब्त कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, हापुड़ के सिम्भावली थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सिम्भावली के राजपुरा गांव में आबकारी विभाग की टीम के साथ चेकिंग के दौरान बैंक की कैश वैन से 130 पेटी और 6240 पव्वे अवैध शराब के बरामद किए हैं. इस दौरान पुलिस ने मौके से 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

एएसपी रामनयन यादव ने बताया कि किसी को शक न हो इसलिए आरोपी कैश वैन में अवैध शराब रखकर उसकी तस्करी करते थे. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध शराब को जब्त कर लिया है. सभी 6 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement