scorecardresearch
 

खनन माफिया का खाकी से खूनी बदला, पुलिसकर्मी को डंपर से रौंदा

राजस्थान के अलवर में अवैध खनन माफियाओं का दुस्साहस इस कदर बड़ गया है कि उनका एक डंपर पुलिसकर्मी को रौंदता हुआ निकल गया. मृतक पुलिसकर्मी लालाराम यादव डंपर को रोकने की कोशिश कर रहे थे. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

Advertisement
X
राजस्थान के अलवर में हुई वारदात
राजस्थान के अलवर में हुई वारदात

Advertisement

राजस्थान के अलवर में अवैध खनन माफियाओं का दुस्साहस इस कदर बड़ गया है कि उनका एक डंपर पुलिसकर्मी को रौंदता हुआ निकल गया. मृतक पुलिसकर्मी लालाराम यादव डंपर को रोकने की कोशिश कर रहे थे. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना अलवर के भिवाड़ी क्षेत्र के चोपानकी थाना अंतर्गत लालकोठी की है. अवैध खनन माफियाओं के डंपर ने 26 साल के पुलिसकर्मी लालाराम यादव को कुचल दिया, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई. चोपानकी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कहरानी के पहाड़ से अवैध खनन से भरा डंपर आ रहा है.

इस सूचना के बाद पुलिस टीम ने उसका पीछा किया. दो पुलिसकर्मी बाइक से पीछा कर आगे खड़े हो कर रोकने का प्रयास करने लगे. लालाराम ने सड़क पर एक साइड डंपर को रोकने की ओर इशारा किया, तो ड्राइवर ने लालाराम यादव पर डंपर चढ़ा दिया और कुचलकर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद डंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाई के दौरान पुलिसकर्मी ने डंपर को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने जानबूझकर उसके ऊपर चढ़ा कर उसकी हत्या की है. आरोपी की पहचान कर ली गई है. उसके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की जा रही है. लालाराम यादव 2011 में पुलिस में भर्ती हुआ था.

बताया जा रहा है कि लालाराम यादव बानसूर के श्यामपुरा गांव का निवासी था. डेढ़ साल से चोपानकी थाना क्षेत्र में तैनात था. पुलिस ने डंपर मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. सभी पुलिसकर्मियों ने एक दिन का वेतन शाहिद के परिजनों को देने की घोषणा की है. खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement