रिश्तों की पेंच का अंजाम इतना खौफनाक भी हो सकता है, ये किसी के लिए भी सोचना मुश्किल है. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक नौजवान का क़त्ल एक शख्स ने सिर्फ़ इसलिए कर दिया क्योंकि उस लड़के ने क़ातिल को अपने घर आने से मना किया था. मकतूल की मां से हमलावर के नज़दीकी रिश्ते थे. बेटे को इस पर ऐतराज़ था. हमलावर ने दिन के वक्त सैकड़ों लोगों की आंखों के सामने खुलेआम लड़के को हंसिये के काट कर मार डाला.
सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि एक नौजवान बाइक पर किसी दुकान के सामने आकर रुकता है. लेकिन इससे पहले कि वो कुछ समझ पाए, पीछे से हंसिए जैसे किसी धारदार हथियार से एक दूसरा शख्स उस पर ताबड़तोड़ वार करने लगता है. पहली ही वार से नौजवान के गले से फव्वारे की तरह खून की धार बह निकलती है. वो लड़खड़ाने लगता है. बाइक वहीं गिर जाती है और वो संभलने की कोशिश करने लगता है. इसके बाद हमलावर चला जाता है.
सरे बाजार एक नौजवान का कत्ल
इसके अगले ही पल वो फिर से वापस लौटता है और लड़के का पीछा करने लगता है. फिर देखते ही देखते अगले चंद मिनटों के अंदर दिन दहाड़े सरे बाज़ार एक नौजवान का कत्ल हो जाता है. अपने बेटे को बचाने की चक्कर में उसकी मां बुरी तरह ज़ख्मी हो जाती है. पुलिस की मानें तो मृतक नरेंद्र के पिता की मौत हो चुकी है, जबकि उसकी मां के साथ सिवैया नामक शख्स के नज़दीकी रिश्ते थे. यह बात नरेंद्र को नागवार गुज़रती थी.
एक मनाही जिंदगी पर बन आई
इसी सिलसिले में नरेंद्र ने सिवैया को घर आने से मना किया था. लेकिन नरेंद्र की ये मनाही उसकी ज़िंदगी पर बन आएगी, ये उसने कभी ख्वाबों में भी नहीं सोचा था. सिवैया ने सोमवार को नरेंद्र की जान लेने के बाद उसकी मां को भी टारगेट करने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने सिवैया को गिरफ्तार तो कर लिया. लेकिन रिश्तों की पेंच बीच बाज़ार में यूं एक क़त्ल की वजह बन जाएगी, ये सोच कर भी लोगों कांप उठते हैं.