scorecardresearch
 

ढोंगी बाबा का अश्लील कांड सुनकर रह जाएंगे हैरान!

यूपी में ढोंगी बाबाओं का महिलाओं पर किया जा रहा अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दिनों बाराबंकी के हर्रई धाम आश्रम के बाबा परमानंद के आठ अश्लील वीडियो सामने आए थे. ताजा मामला लखनऊ के हसनगंज इलाके का है. यहां एक बाबा ने रेप की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
ढोंगी बाबाओं का अत्याचार
ढोंगी बाबाओं का अत्याचार

यूपी में ढोंगी बाबाओं का महिलाओं पर किया जा रहा अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दिनों बाराबंकी के हर्रई धाम आश्रम के बाबा परमानंद के आठ अश्लील वीडियो सामने आए थे. ताजा मामला लखनऊ के हसनगंज इलाके का है. यहां एक बाबा ने रेप की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, हसनगंज इलाके की रहने वाली एक युवती अपने पिता की शराब की लत से परेशान थी. इसके लिए एक बाबा के पास झाड़-फूंक कराने गई. बाबा ने युवती का हाथ पकड़कर जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा. युवती शोर मचाते हुए किसी तरह ढोंगी के चंगुल से छूटकर भागी और शिकायत लेकर थाने गई.

आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई के बजाए उसे चलता कर दिया. इसके बाद युवती ने एक समाज सेविका से मदद मांगी. समाज सेविका ने बाबा का स्टिंग करके वीडियो बना लिया. इसके बाद समाज सेविका वीडियो क्लिप लेकर एसएसपी मंजिल सैनी के पास गई. घटना के बारे में जानकारी देते हुए क्लिप दिखाई.

इसके बाद एसएसपी मंजिल सैनी ने तांत्रिक के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए. इस पर हसनगंज पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर अरोपी बाबा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. लेकिन बाबा फरार हो गया. पुलिस की टीम उसकी तलाश में कई जगह दबिश दे रही है. युवती का कहना है कि उसे किसी भी सूरत में इंसाफ चाहिए.

पीड़िता ने बताया कि उसका पिता शराब पीने का आदी है. वह आए दिन घर में शराब को लेकर हंगामा करता है. पिता की आदतों से वह परेशान है. उसने अपने पिता को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना. इस दौरान किसी ने युवती को बताया कि शिया पीजी कालेज के पास एक मकान में तांत्रिक बाबा झाड़-फूंक करता है.

युवती झांसे में आ गई और बाबा कन्हैयालाल के दरबार में जा पहुंची. यह ढोंगी बाबा महिलाओं को बारी-बारी से कमरे में बुला रहा था. जब पीड़िता बाबा के कमरे में पहुंची तो उसने युवती की समस्या सुनी और सिर पर हाथ रखकर कहा, 'परेशान मत हो बच्चा सब ठीक हो जाएगा.' इसके बाद नौकरी का झांसा देकर अश्लील बातें करने लगा.

Advertisement
Advertisement