scorecardresearch
 

फरीदाबाद: कार में युवक की लाश मिलने से हड़कंप, दिल में मारी गई गोली

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Advertisement
X
मृतक अमित की तस्वीर (फोटो:तनसीम हैदर)
मृतक अमित की तस्वीर (फोटो:तनसीम हैदर)

Advertisement

फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर पुलिस को ऑल्टो कार से एक युवक की लाश बरामद हुई है. युवक का नाम अमित बताया जा रहा है और वह दिल्ली के राजोकरी इलाके का रहने वाला था.पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. मृतक के घर वालों ने बताया कि वह फरीदाबाद अपने फार्म हाउस जाने की बात कहकर घर से मंगलवार सुबह निकला था.

पुलिस को किसी अनजान शख्स ने फोन कर सूचना दी कि फरीदाबाद- गुरुग्राम रोड पर पाली पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर ही एक शख्स की कार में लाश पड़ी है. जब पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो ऑल्टो k-10 कार में अमित की लाश मिली. उसके दिल में गोली मारी गई थी.

Advertisement

अमित के घर वालों ने किसी पर भी शक जाहिर नहीं किया है. लिहाजा पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. शुरुआती जांच पड़ताल में पुलिस ने बताया कि अमित को कार के अंदर से गोली दिल के पास मारी गई है. मौके पर गाड़ी में किसी भी तरह के हाथापाई के भी निशान नहीं मिले हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच अभी शुरुआती दौर में है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी.

हरियाणा में जल्द ही विधान सभा चुनाव होने वाले हैं. चुनावों से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जनता के बीच जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले हैं और 28 अगस्त को उनकी यात्रा फरीदाबाद पहुंच रही है. उससे पहले एक युवक की हत्या ने फरीदाबाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है.

Advertisement
Advertisement