scorecardresearch
 

अपने घायल लड़ाकों को मारकर उनके अंग बेच रहा है ISIS

दुनिया सबसे बड़ा आतंकी संगठन आईएसआईएस पैसे की किल्लत से जूझ रहा है. अब अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए आईएसआईएस अपने ही लोगों का कत्ल-ए-आम कर रहा है.

Advertisement
X
आईएसआईएस अपने कैदियों का खून भी निकालकर बेच रहा है
आईएसआईएस अपने कैदियों का खून भी निकालकर बेच रहा है

Advertisement

दुनिया का सबसे बड़ा आतंकी संगठन आईएसआईएस पैसे की किल्लत से जूझ रहा है. अमेरिका, रूस और फ्रांस जैसे ताकतवर देशों ने साझा हमला करके इस आतंकी संगठन की कमर तोड़ दी है. अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए आईएसआईएस अब अपने ही लोगों का कत्ल-ए-आम कर रहा है.

कई शहर आईएस के चंगुल से मुक्त

बगदादी के हाथों से निकले कई शहर
लोगों को मौत बांटने वाले आईएसआईएस और उसके सरगना अबू बकर अल बगदादी को अब खुद अपनी मौत सामने दिखने लगी है. इराक के जिस रमादी शहर पर आईएसआईएस का कब्जा था, वो अब बगदादी के हाथ से निकल चुका है. जंग में करारी शिकस्त के बाद बगदादी के पैर लड़खड़ाने लगे हैं. वह आईएसआईएस में नई जान फूंकने की कोशिश कर रहा है.

ISIS

पैसे कमी बनी परेशानी
बगदादी ने एक नए ऑडियो-वीडियो मैसेज के जरिए आईएस के आतंकवादियों को एकजुट रहने का संदेश दिया है. दरअसल साझा हमलों में आईएसआईएस को बड़ा नुकसान हुआ है. उसके पैर सीरिया और ईराक से उखड़ने लगे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है पैसे की कमी. दरअसल सालों से लड़ाई लड़ रहे आईएस को अब पैसे की कमी का सामना करना पड़ रहा है. उसके खर्चे पहले से ज्यादा बढ़ गए हैं लेकिन कोई आमदनी का जरिया नहीं है. हथियारों की खरीद फरोख्त में उसका सारा पैसा खर्च हो चुका है.

Advertisement

दुश्मनों का मारता है

आईएस निकालता था दुश्मनों के अंग
वहशी करतूतों से पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचने वाला आतंकी संगठन आईएसआईएस अपने दुश्मनों का खून निकाल लेता था. उन्हें मार कर उनके शरीर के अंग निकाल लेता था. दरअसल वह इंसानी अंगों को मोटी रकम पर विदेशों में अवैध तरीके से बेचता था. लेकिन अब वह ऐसा नहीं कर पा रहा है. उसने अपने दुश्मनों की लाशों से अंग निकालकर पूरी दुनिया में अवैध तरीके से बेचे हैं.

अपने घायल लड़ाकों का मार रहा है आईएस

अपने ही लड़ाकों को मार रहा है आईएस
पैसे की कमी से जूझ रहा आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट अपने ही घायल लड़ाकों को जान से मार रहा है. ताकि उनके अंग निकालकर विदेशों में अवैध तरीके से बेचे जा सकें. एक इरानी न्यूज एजेंसी फार्स की खबर के मुताबिक आईएसआईएस के आतंकवादियों को हमले की वजह से मोसुल के दक्षिणी हिस्से में भारी नुकसान हुआ. जिसके बाद उसका बजट कम पड़ने लगा. घायलों के इलाज पर भारी रकम खर्च हो रही थी इसलिए बगदादी ने अपने घायल लड़ाकों को मारने का हुक्म सुना दिया. अब आईएस के लड़ाकों को मारकर उनके दिल, जिगर और गुर्दे निकालकर बेचे जा रहे हैं.

सामूहिक नरसंहार

डॉक्टरों को अंग निकालने के काम पर लगाया
आतंकी संगठन आईएसआईएस ने अपने घायल आतंकियों को मारकर उनके अंग निकालने का काम डॉक्टरों की एक टीम को सौंपा है. अरबी भाषा के अखबार अल-सबाह ने इराकी शहर मोसुल में एक अज्ञात सूत्र के हवाले से बताया कि डॉक्टरों को एक जख्मी आईएसआईएल आतंकवादी के शरीर के अंग निकालने के लिए धमकाया गया था. बाद में डॉक्टर को मजबूरी में यह काम करना पड़ा. और उसने आतंकी के अंग निकाल लिए.

Advertisement

खून का कारोबार

खून का कारोबार
खूंखार कहे जाने वाले इस आतंकी संगठन के हालात इस वक्त इतने खराब होते जा रहे हैं कि वह मोसुल की जेलों में बंद कैदियों को रक्तदान करने के लिए मजबूर कर रहा है. जिन कैदियों को आईएस ने मौत की सजा के लिए चुना था, अब वो उन्हें जिंदा रखने की कोशिश कर रहा है. ताकि उनके जरिए ज्यादा से ज्यादा खून का फायदा उठाया जा सके.

Advertisement
Advertisement