scorecardresearch
 

लखनऊ: बीच सड़क गोलीबारी, अज्ञात बाइक सवारों ने की प्रधानपति की हत्या

लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने कहा प्रथम दृष्टया ये मामला रंजिश का लग रहा है क्योंकि इनके साथ कोई लूटपाट नहीं की गई है. पहले रेकी की गई, फिर घटना को अंजाम दिया गया.

Advertisement
X
प्रधानपति की हत्या पुरानी रंजिश का मामला लग रही है.
प्रधानपति की हत्या पुरानी रंजिश का मामला लग रही है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाम को टहलने निकलते थे प्रधानपति
  • पुरानी रंजिश का मामला लग रहा है
  • शाम करीब पांच बजे मारी गई गोली

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में बाइक सवार बदमाशों ने व्यापार मंडल के अध्यक्ष और प्रधानपति की गोली मारकर हत्या कर दी. प्रधानपति और व्यापार मंडल के अध्यक्ष का नाम सुजीत पांडे है. घटना के बाद लखनऊ के पुलिस कमिश्नर स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. लखनऊ के पुलिस कमिश्नर ध्रुव कांत ठाकुर ने आजतक को बताया कि ''आज शाम 5 बजे के बाद सुजीत पांडे अपने गौरा गांव में स्थित भट्टे पर जा रहे थे, सुजीत पांडे रोज सुबह और शाम दैनिक दिनचर्या के चलते भट्ठे पर जाते थे, आज भी वे अपनी गाड़ी से भट्ठे पर अकेले जा रहे थे और उनके साथ कोई नहीं था.अभी तक जो जानकारी मिली है या जो वहां पर प्रत्यक्षदर्शी थे उनकी मानें तो दो बाइक सवारों ने गोली मारकर सुजीत की हत्या कर दी.''

Advertisement

देखें- आजतक LIVE

लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा कि पुलिसकर्मियों ने जो देखा है उसके अनुसार सुजीत पांडे को एक गोली लगी है, हालांकि अभी पोस्टमार्टम के बाद और भी चीजें खुलकर सामने आएंगी, लेकिन फिलहाल अभी शरीर में घाव का एक ही एग्जिट प्वाइंट और एक ही एंट्री प्वाइंट है.

मौके से 8 खोखे मिले हैं, लेकिन यह भी ज्ञात हुआ है कि इन पर तो हमला किया ही गया है लेकिन इनके द्वारा भी गोली चलाई गई है, क्योंकि इनके पास लाइसेंसी पिस्टल थी. जो खोखे मौके से मिले हैं वे अलग-अलग आकार के खोखे हैं. प्रथम दृष्टया ये मामला रंजिश का लग रहा है क्योंकि इनके साथ कोई लूटपाट नहीं की गई है.

घटना को देख कर लग रहा है कि कोई ऐसा आदमी था जो इनकी दैनिक दिनचर्या को जानता था. पहले रेकी की गई, फिर घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि अभी तक सुजीत के परिवार द्वारा कोई भी तहरीर नहीं दी है. मैं परिवार वालों से बात करूंगा, जो भी सूचना मिलेगी.उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. क्राइम ब्रांच की टीम भी इसमें लगाई गई है. हमारी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द घटना का अनावरण करके इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी की जाए.

Advertisement
Advertisement