राजधानी हैदराबाद में पिछले 48 घंटों में कालेधन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग ने 66 लाख रुपये की नई करंसी जब्त की है. दो अलग-अलग जगहों से बरामद की गई रकम 2000 के नये नोटों हैं. आयकर विभाग ने कालेधन के शक में एक बैंक अकाउंट को भी सीज किया है. आयकर विभाग मामले की जांच कर रहा है.
पहली घटना यहां के हिमायतनगर स्थित तेलुगू अकादमी की है. आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, 16 दिसंबर की रात गुप्त सूचना के आधार पर अधिकारियों ने इलाके के कुछ लोगों को पकड़ा था. टीम को देखते ही आरोपी पास के एक अपार्टमेंट घुस गए थे. अपार्टमेंट की तलाशी लेने पर वहां से 2000 के नोटों में 36 लाख रुपये बरामद किए गए.
वहीं दूसरा मामला भी हिमायतनगर इलाके का है. 17 दिसंबर को पुलिस और आयकर विभाग ने टैंक बंड इलाके में एक तेज गति से आ रही स्कूटी को पकड़ा था. स्कूटी सवार युवकों के सामान की तलाशी लेने पर टीम को उनके पास से 2000 के नोटों में 30 लाख रुपये बरामद हुए. दोनों युवकों को फौरन हिरासत में ले लिया गया. फिलहाल आयकर विभाग दोनों मामलों में रकम के स्त्रोत की जांच कर रहा है.
बताते चलें कि हैदराबाद आयकर विभाग ने अघोषित आय से जुड़े एक बैंक अकाउंट को भी सीज किया है. सूत्रों की माने तो कथित अकाउंट में अघोषित 7.5 करोड़ रुपये पाए गए. वहीं नोटबंदी के बाद से अभी तक हैदराबाद में कुल 250 करोड़ के कालेधन को जब्त किया जा चुका है. अघोषित आय से जुड़े तीन दर्जन से ज्यादा मामले विभाग के सामने आए हैं, जिनमें आयकर विभाग ने जांच के लिए 12 केस प्रवर्तन निदेशालय और 12 केस सीबीआई को सौंपे हैं.