दिल्ली के केजी मार्ग पर स्थित कोटक महिंद्रा बैंक में आयकर विभाग ने छापा मारकर फर्जी अकाउंट का खुलासा किया है. यहां दो लोगों के नाम पर आठ फर्जी अकाउंट खोले गए है. इन अकाउंट में करीब 32 करोड़ रुपये जमा किए गए थे. आयकर विभाग ने इन सभी अकाउंट को सीज कर दिया है.
आयकर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, कोटक महिंद्रा बैंक में दो लोगों रमेश चंद और राज कुमार के नाम पर आठ फर्जी अकाउंट खोलकर कालेधन को सफेद किया जा रहा था. ड्राफ्ट के जरिए इस काम को अंजाम दिया जा रहा था. वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक के मुताबिक ये सभी अकाउंट सही हैं.