scorecardresearch
 

सूरतः चाय-भजियावाला के खजाने से निकला 13 किलो सोना और बेशकीमती जेवरात

सूरत के चाय बेचने वाले करोड़पति शख्स किशोर भजियावाला के खजाने से आयकर विभाग को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. चौथे दिन चली कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग ने किशोर के अन्य 8 लॉकरों की तलाशी ली, जिसमें टीम को 13 किलो सोना, एक किलो चांदी और एक किलो हीरे जड़ित जेवरात मिले.

Advertisement
X
किशोर भजियावाला (फाइल फोटो)
किशोर भजियावाला (फाइल फोटो)

Advertisement

सूरत के चाय बेचने वाले करोड़पति शख्स किशोर भजियावाला के खजाने से आयकर विभाग को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. चौथे दिन चली कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग ने किशोर के अन्य 8 लॉकरों की तलाशी ली, जिसमें टीम को 13 किलो सोना, एक किलो चांदी और एक किलो हीरे जड़ित जेवरात मिले.

आयकर विभाग की टीम को किशोर भजियावाला के एक लॉकर से 5, 10, 20 और 50 रुपये के 5 लाख रुपये के नोट भी मिले हैं. सूत्रों की माने तो आयकर विभाग को भजियावाला के ठिकानों से जांच के दौरान ब्याज पर पैसे देने और अन्य वसूली आदि से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं. दस्तावेजों के मुताबिक, 4 करोड़ रुपये ब्याज और वसूली की बात सामने आई है.

सूरत के किशोर भजियावाला चाय बेचते-बेचते 250 करोड़ की संपत्ति के मालिक बन गए. आयकर विभाग के अधिकारियों को आशंका है कि किशोर भजियावाला की संपत्ति का आंकड़ा 250 करोड़ से भी पार हो सकता है. नोटबंदी के बाद जब आयकर विभाग ने किशोर के ठिकानों पर दबिश दी तब जाकर करोड़पति किशोर भजियावाला के गोरखधंधों का पर्दाफाश हो सका.

Advertisement

बता दें कि भजियावाला के पीपल्स, BOB और HDFC समेत कुल 30 खाते सामने आए हैं. 8 नवम्बर के बाद सभी खातों में राशि जमा की गई है. किशोर के अन्य खातों और लॉकरों में भी लाखों रुपयों समेत बेशकीमती जेवरात जमा किए गए. जांच में पता चला है कि अधिकांश राशि चेक के जरिए एक बैंक से दूसरे बैंक खातों में भेजी गई. फिलहाल आयकर विभाग किशोर के दूसरे ठिकानों पर भी छापेमारी कर रहा है.

Advertisement
Advertisement