यूपी की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में स्थित भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में मंगलवार को आयकर विभाग ने छापा मारा है. इंश्योरेंस कंपनी पर नोटबंदी के दौरान पुराने नोटों से इंश्योरेंस करने के गंभीर आरोप लगे हैं. आयकर विभाग ने दस्तावेज सीज करके जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में नोटबंदी के बाद प्रतिबंधित नोट लेकर हजारों लोगों का से इंश्योरेंस किया गया है. इस तरह इंश्योरेंस के नाम पर भारती एक्सा लाइफ कंपनी के बैंक खातों में करोड़ों रुपये जमा किए गए हैं.
इसके बाद आयकर विभाग ने भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के हजरतगंज शाखा पर छापा मारा. वहां से सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज सीज कर दिए गए. आयकर विभाग को पता चला कि हजारों लोगों को गलत तरीके से पॉलिसी बेंची गई है. सभी ग्राहकों को आयकर विभाग नोटिस भेजेगा.