असम के तिनसुकिया जिले में एक हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर 11 लोगों की मौत हो जाने के बाद हुआ बवाल अब शांत हो गया है. लेकिन सेना और पुलिसकर्मी अभी भी चौकसी बरत रहे हैं. सोमवार को जिले में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवा में गोलीबारी भी की थी और वहां कर्फ्यू लगा दिया गया था.
तिनसुकिया जनपद के पंगेरी में इलाके में सोमवार को एक हाई वोल्टेज तार टूट कर गिर गई थी. जिसकी चपेट में आने से 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. उसके बाद इलाके में हिंसा भड़क उठी थी. उसके बाद हालात बेकाबू हो जाने की वजह से मौके पर सेना को बुलाना पड़ा था.
तनाव को देखते हुए सोमवार की शाम से ही इलाके में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया था. इस घटना के बाद चाय बागान में काम करने वाले वनवासियों के एक गुट ने 48 घंटे के बंद का आह्वान भी किया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लमहाओ दोउंगल ने बताया कि सेना के जवान पुलिसकर्मियों के साथ सड़कों पर और संवेदनशील इलाकों में गश्त लगा रहे हैं. जिससे लोगों के बीच विश्वास बहाल किया जा सके और क्षेत्र में शांति बनाए रखी जा सके.
एएसपी दोउंगल ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और अशांति की कोई नयी घटना सामने नहीं आई है. जिले में सोमवार की शाम 5 बजे से लगाया गया अनिश्चितकालीन कर्फ्यू अब भी जारी है.
इस बीच, आल असम टी ट्राइब्ज स्टूडेंट्स एसोसिएशन के आह्वान पर 48 घंटे के बंद के आह्वान किया है. जिसका मिलाजुला असर देखने को मिला है. बंद प्रभावित इलाकों में शैक्षणिक संस्थान, बाजार, बैंक और निजी कार्यालय बंद रहे, जबकि सरकारी कार्यालयों में सामान्य ढंग से कामकाज हुआ.
मुख्यमंत्री तरण गोगोई ने इस घटना की न्यायिक जांच का आदेश दिया है. और लोगों से शांति और सौहार्द कायम रखने की अपील की है.