scorecardresearch
 

गणतंत्र दिवस के मौके पर हमला कर सकते हैं पाकिस्तानी आतंकी!

खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है कि 26 जनवरी के आसपास जम्मू-कश्मीर या पंजाब में पाकिस्तानी आतंकवादी किसी बड़े वारदात को अंजाम दे सकते हैं. इस बाबत जम्मू-कश्मीर पुलिस, बीएसएफ और भारतीय सेना को सतर्क कर दिया गया है. बीएसएफ ने 200 किमी इंटरनेशनल बॉर्डर पर ऑपरेशन अलर्ट एक्सरसाइज लांच किया है.

Advertisement
X
खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया
खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया

Advertisement

खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है कि 26 जनवरी के आसपास जम्मू-कश्मीर या पंजाब में पाकिस्तानी आतंकवादी किसी बड़े वारदात को अंजाम दे सकते हैं. इस बाबत जम्मू-कश्मीर पुलिस, बीएसएफ और भारतीय सेना को सतर्क कर दिया गया है. बीएसएफ ने 200 किमी इंटरनेशनल बॉर्डर पर ऑपरेशन अलर्ट एक्सरसाइज लांच किया है.

खुफिया एजेंसीज का मनना है कि सीमा पर आतंकवादियों की गतिविधियां बड़ी हैं. लश्कर, जैश और हिजबुल के करीब 50 से 60 आतंकवादियों का मूवमेंट देखा गया है. इस अलर्ट के मद्देनजर बीएसएफ ने किसी भी आतंकवादी समूह को भारत में घुसपैठ से रोकने के लिए ऑपरेशन अलर्ट एक्सरसाइज लांच किया है, जो कि 30 जनवरी तक जारी रहेगा.

इन पाकिस्तानी इलाकों में मौजूद हैं आतंकवादी
मसरूर बड़ा भाई- 8-10 आतंकवादी (बीएसएफ पहाड़पुर पोस्ट के सामने)
सुखमाल- 10-12 आतंकवादी (बीएसएफ पोस्ट बोबिया के सामने)
दरमान- 7 से 10 आतंकवादी (बीएसएफ पोस्ट अरनिया के सामने)
जाफ्फरवाल- 9 से 11 आतंकवादी (बीएसएफ पोस्ट रामगढ़ के सामने)
सिमली- 8 से 9 आतंकवादी (बीएसएफ पोस्ट परगवाल के सामने)
सियालकोट- 8 से 10 कश्मीरी आतंकवादी (बीएसएफ पोस्ट ऑक्टराई के सामने)

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement