प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के इंग्लैंड दौरे पर लंदन पहुंच गए हैं. भारत सरकार ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बारे में एक डोजियर तैयार किया है, जिसे ब्रिटिश सरकार को सौंपा जाएगा. इस डोजियर में दाऊद की संपत्ति का ब्योरा दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल यह डोजियर ब्रिटिश सरकार को सौंपेंगे. इसमें भारत सरकार ये मांग करने वाली है कि ब्रिटेन में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की करीब 1500 करोड़ की संपत्ति को सीज किया जाए.
खालिस्तानी आतंकवाद पर भी डोजियर
इसके अलावा एक और डोजियर ब्रिटिश सरकार को सौंपा जाएगा. इसमें ISI की मदद से चलाए जा रहे खालिस्तानी आतंकवाद का जिक्र है. शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं को IED बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है. ऑपरेशन ब्लू स्टार की सालगिरह के लिए भी ISI फंड कर रही है.
यूएई सरकार को भी सौंपा था डोजियर
बताते चलें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UAE दौरे पर गए थे. उस समय पर UAE सरकार को दाऊद की संपत्ति से संबंधित एक डोजियर सौंपा गया था. UAE सरकार ने भारत को भरोसा भी दिया था कि दाऊद की संपत्ति की जांच की जाएगी.