साल 2018 अब खत्म होने को है. इस साल कई आपराधिक घटनाओं ने सुर्खियां बटोरी और पूरे देश को हिलाकर रख दिया. कहीं किसी मासूम के साथ रेप के बाद वहशी दरिंदों ने हत्या कर दी, तो कहीं दोस्त ने दोस्त की पत्नी का मर्डर किया. अंधविश्वास के मामले भी पीछे नहीं रहे. आइए आपको बताते हैं इस साल के कुछ बड़े मामलों के बारे में, जो अपराध की दुनिया के चर्चित मामले बने रहे.
कठुआ कांड
जम्मू के कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और हत्या की वारदात ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. वो मासूम बच्ची 10 जनवरी, 2018 को लापता हो गई थी. बच्ची के माता-पिता उसे खोजते हुए अगले दिन मंदिर के पास तक गए भी. लेकिन आरोपियों ने बड़ी ही चालाकी से पीड़िता के माता-पिता को मंदिर के बाहर से ही गुमराह कर दिया था. जबकि बाद में बच्ची की लाश मंदिर के अंदर से बरामद हुई थी. उस मासूम के साथ बेरहमी से गैंगरेप किया गया. 3 दिन तक राजस्व विभाग का रिटायर्ड अधिकारी 62 वर्षीय सांजी राम, उसका बेटा और भतीजा, एक पुलिस अधिकारी और अन्य व्यक्ति उस मासूम के साथ हवस का खेल खेलते रहे. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने तीसरे दिन 13 जनवरी को बच्ची की हत्या कर दी थी. हत्या के 3 दिन बाद 16 जनवरी तक आरोपी बच्ची के शव को मंदिर के अंदर ही रखे रहे थे. बच्ची की कई तरह की यातनाएं दी गई थी. उसे नशे के इंजेक्शन लगाए गए थे. भूखा रखा गया था. सबसे हैरानी की बात ये है कि कुछ साम्प्रदायिक संगठनों ने आरोपियों के समर्थन में प्रदर्शन भी किए थे.
शैलजा मर्डर केस
जून माह में राजधानी दिल्ली के अति सुरक्षित माने जाने वाले कैंट इलाके में एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी. बवाल उस वक्त बढ़ा जब पता चला कि मरने वाली कोई आम महिला नहीं बल्कि सेना के एक मेजर की पत्नी शैलजा थी. वो कुछ समय से घुटने की परेशानी से जूझ रही थी और पिछले चार दिन से डॉक्टर के पास जा रही थीं. उस दिन भी वह सुबह 10 बजे आर्मी की गाड़ी से ही फिजीयोथैरेपी कराने आर्मी के बेस अस्पताल गई हुई थीं. शैलजा को अस्पताल पहुंचाने वाले ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि उसने शैलजा को सुबह 10:30 बजे हॉस्पिटल ड्रॉप किया था. लेकिन बाद में उसकी लाश वहीं कैंट इलाके की एक सड़क पर मिली थी. घटना के करीब 4 घंटे बाद मृतक शैलजा के पति नारायणा थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत लेकर पहुंचे थे. पुलिस ने जब शैलजा के पति मेजर अमित द्विवेदी से पूछताछ की तो उन्होंने मेजर निखिल हांडा का जिक्र किया. उसके बाद पुलिस ने 24 घंटे में सारी कड़ियां जोड़कर इस मामले का खुलासा कर दिया था. और मेजर निखिल को मेरठ के पास से कार समेत गिरफ्तार कर लिया था. मेजर निखिल शैलजा के पति का जानने वाला था. वह शैलजा से शादी करना चाहता था. लेकिन शैलजा ने उसे मना कर दिया था.
बुराड़ी कांड
राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में 1 जुलाई की सुबह-सुबह एक घर में एक ही परिवार के 11 लोगों के शव रस्सी से लटके मिले थे. मृतकों में सात महिलाएं और चार पुरुष शामिल थे. पुलिस के सामने भी सबसे बड़ी गुत्थी थी कि यह मामला आत्महत्या का है या हत्या का. बाद में इस मामले में कई मोड़ आए. कहानी जाकर तंत्र मंत्र पर रुक गई. पुलिस ने तमाम जांच पड़ताल की. खोजबीन की तो घर से एक रजिस्टर मिला. जिसने खुलासा किया कि एक आत्मा के कहने पर घर के छोटे बेटे ललित ने इस मामले की पूरी साजिश रची थी. हालांकि ये मामला अभी तक उलझा हुआ है. इस मामले में पुलिस कोई पुख्ता सुराग नहीं जुटा पाई. मरने वालों में परिवार की सबसे बुजुर्ग सदस्य 75 वर्षीय नारायण देवी. नारायण की विधवा बेटी प्रतिभा, प्रतिभा की 30 साल की बेटी प्रियंका, नारायण का बड़ा बेटा 46 वर्षीय भूपि, भूपि की पत्नी 42 वर्षीय सविता, भूपि की 24 वर्षीय बेटी नीतू, भूपि की छोटी बेटी 22 वर्षीय मीनू, भूपि का सबसे छोटा बेटा 12 वर्षीय धीरू, नारायण का छोटा बेटा 42 वर्षीय ललित, ललित की पत्नी 38 वर्षीय टीना, ललित का 12 साल का एक बेटा शामिल था. जबकि इस परिवार का तीसरा बेटा दिनेश राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में रहता है. वह सिविल कॉन्ट्रैक्टर है. घटना के वक्त भी वह चित्तौड़गढ़ में ही था.
विवेक तिवारी हत्याकांड
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 29 सितंबर को दो पुलिसवालों ने ऐपल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक विवेक की पत्नी ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था. बेशर्मी की हद तो तब हो गई थी. जब बेगुनाह का खून करने वाले पुलिसकर्मी के समर्थन में कुछ पुलिसवाले लामबंद रहे थे. एफआईआर के मुताबिक विवेक की हत्या कांस्टेबल प्रशांत चौधरी ने की थी. उनके साथ सहकर्मी सना भी मौजूद थी. जो इस मामले की चश्मदीद गवाह भी है. सना ने बताया था कि रात में वो और ASM विवेक तिवारी लगभग डेढ़ बजे जब घर वापस आ रहे थे, तो अचानक प्रशांत चौधरी और संदीप कुमार अचानक उनकी कार के सामने आ गए थे. विवेक डर की वजह से और महिला साथ होने के कारण गाड़ी आगे बढ़ाकर चलने की कोशिश करने लगे, तो उसी समय मोटर साइकिल से एक सिपाही उतरा, जो पीछे बैठा हुआ था. उसके पास एक डंडा था. तभी बाइक पर आगे बैठे हुए प्रशांत चौधरी ने शीशे से अपनी पिस्टल सटाकर फायर किया, गोली विवेक तिवारी को लगी. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इसके बाद दोनों पुलिसवालों ने जबरदस्ती सना से सादे कागज पर दस्तखत करवा लिए थे. सना से डरा धमकाकर फर्जी लेटर लिखाया गया था. लेकिन मामला सुर्खियों में आने के बाद सरकार दबाव में आ गई. एसआईटी जांच में दोनों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए. प्रशांत चौधरी को गिरफ्तार करने के बाद विभाग से बर्खास्त कर दिया गया. अब वो जेल में बंद है. जबकि उसके साथी को हत्या के मामले में राहत मिल गई. लेकिन उस पर सना को घायल करने का आरोप है.
केरल नन रेप केस
केरल के कोट्टयम में स्थित मशहूर मालंकारा ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च की एक नन ने जून 2018 में पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें नन ने पंजाब के जालंधर में मालंकारा चर्च के लिए काम करने वाले रोमन कैथोलिक बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बिशप ने केरल में पोस्टिंग के दौरान 2014 से 2016 के बीच अपने गेस्ट हाउस में उसका यौन शोषण किया. उसका आरोप था कि बिशप ने 13 बार उसके साथ रेप किया था. वहीं कोट्टयम पुलिस का कहना है कि आरोपी बिशप ने नन से पहले ही शिकायत दर्ज कराई थी. अपनी शिकायत में आरोपी बिशप ने पुलिस को बताया था कि शिकायतकर्ता नन उन्हें धमकी दे रही है कि वह उनके खिलाफ यौन शोषण का केस दर्ज करवा देगी. बता दें कि सबसे पहले नन के पति ने चर्च को चिट्ठी लिखकर आठ पादरियों के खिलाफ शिकायत की थी, हालांकि उसने सिर्फ पांच पादरियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. अपने शिकायत में पीड़िता के पति ने लिखा है कि एक पादरी ने उसकी पत्नी का 380 बार यौन शोषण किया. इस मामले में मुलक्कल गिरफ्तार हुए लेकिन बाद में जमानत पर रिहा हो गए. ये मामला खूब चर्चाओं में बना रहा.