पाकिस्तान में घुसकर उनके लड़ाकू विमान को तबाह करने वाले भारत के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन की डिब्रीफिंग खत्म हो गई है. इसके बाद उन्हें तीन सप्ताह के लिए छुट्टी पर जाने की सलाह दी गई है.
भारतीय वायु सेना ने अभिनंदन की डिब्रीफिंग पूरी कर ली है. इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तानी कैद में बिताए अपने अनुभव सुनाए. जहां उन्हें अत्यधिक मानसिक यातना भी दी गई थी.
पाकिस्तान की कैद से छूटने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन को दिल्ली में रिसर्च और रेफरल अस्पताल में चेकअप और उपचार के लिए रखा गया था. अब विंग कमांडर तीन सप्ताह की छुट्टी के दौरान अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे.
सेना अस्पताल में इलाज के दौरान रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत कई बड़े नेताओं और अधिकारियों ने विंग कमांडर अभिनंदन से मुलाकात की थी.
बेशक हिंदुस्तान के शूरवीर अभिनंदन दुश्मन के कब्ज़े में थे, लेकिन दुश्मन की गिरफ्त में होने के बावजूद देश के इस लाल के दिल में देश की ही याद थी. जिस तरह अभिनंदन ने सीना चौड़ा करके दुश्मन के सख्त सवालों का सामना किया, उससे पूरा देश उनका कायल हो गया.