राजधानी दिल्ली में भारतीय वायु सेना के एक सैनिक से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है. पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वायु सेना भी अपने सैनिक के साथ मारपीट केस की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, घटना 20 अप्रैल की है. संगम विहार पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. 20 अप्रैल को वायु सेना में कॉर्पोरल के पद पर तैनात सुजय कुमार के साथ बीच सड़क पर मारपीट की गई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुजय की मोटरसाइकिल की एक स्विफ्ट कार से हल्की सी टक्कर हो गई थी. जिसके बाद गुस्साए कार मालिक और उसके दोस्तों ने सैनिक की बाइक का पीछा किया और रास्ते में रोककर उनके साथ मारपीट की गई.
An IAF man IN UNIFORM being beaten badly by some 'goons'. No 1 interfered!
— Ashish Singh (@AshishSinghNews) 21 April 2017
Location: NCR.
IAF investigating d Incident.@NewsX @nitingokhale pic.twitter.com/I3OT3e43gI
आपको बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किया जा रहा है. ऊपर दिए गए वीडियो में अपशब्दों का प्रयोग भी किया गया है लेकिन यह वीडियो आपको दिखाना बेहद जरूरी है.
कुछ ही देर में एक सैंट्रो कार में सवार कुछ लोग वहां पहुंचे और वह भी सुजय के साथ मारपीट करने लगे. आरोपियों ने वहां वीडियो बना रहे एक शख्स के साथ भी मारपीट की. हालांकि फिर भी कुछ लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया.
घटना के वक्त सुजय वायु सेना की वर्दी में थे. आरोपी कार मालिक ने सुजय की वर्दी भी फाड़ दी. मारपीट के बाद तीनों आरोपियों ने सैनिक का आईडी कार्ड, मोटरसाइकिल की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) आदि दस्तावेज भी छीन लिए थे.
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी नीरज पेशे से बाउंसर है. पुलिस ने आरोपियों के पास से सुजय का सामान भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने नीरज, नितिन और ईसा के खिलाफ मारपीट और लूटपाट संबंधी धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.