अमेरिकी शहर शिकागो में भारतीय अमेरिकी मूल की छात्रा की हत्या कर दी गई है. हत्या से पहले 19 साल की इस छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न किया गया, फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई. हत्या की इस बर्बर घटना के बाद शिकागो में रहने वाला भारतीय समुदाय सकते में है. इन लोगों ने दोषी को कड़ी सजा देने की मांग की है.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता रूथ जॉर्ज मूल रूप से हैदराबाद की रहने वाली थी और यहां इलिनॉयस विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही थी. शनिवार को युवती के परिवार के ही एक वाहन की पीछे वाली सीट पर उसका शव बरामद हुआ है.
गला दबाने से हुई मौत
अमेरिकी पुलिस ने हमलावर डोनाल्ड थर्मन (26) को रविवार को शिकागो मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी विश्वविद्यालय से जुड़ा हुआ नहीं है. सोमवार को उस पर औपचारिक रूप से आरोप तय किए गए. मेडिकल रिपोर्ट में पता चला है कि रूथ की मौत गला दबाने से हुई है.
आरोपी ने कबूल किया गुनाह
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि रूथ के परिवार ने पुलिस को जानकारी दी थी कि उससे शुक्रवार से ही संपर्क नहीं हो पा रहा है. जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो उसका फोन हालस्टेड स्ट्रीट पार्किंग गैरेज में पता चला. इसके बाद पुलिस और परिवार के सदस्य वहां पहुंचे, जहां वाहन में उसका शव मिला.
विश्वविद्यालय का कहना है कि रूथ का पीछा कर रहे आरोपी की तस्वीरें ने घटनास्थल के आस-पास लगे कैमरों से हासिल की. इसके बाद उसकी पहचान की गई. इसके बाद उसे रविवार को हालस्टेड और हैरिसन मार्ग के बीच ब्लू लाइन स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है.