पंजाब के पठानकोट में भारतीय सेना की डोगरा रेजिमेंट में तैनात एक जवान ने खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि सेना के जवान कुलदीप सिंह ने अपनी सर्विस राइफल से कनपटी पर गोली ली. बैरक के पास उसका शव पड़ा मिला. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन पहले ही मौत हो चुकी थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना की 112 डोगरा रेजिमेंट में तैनात कुलदीप सिंह हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर का रहने वाला था. रविवार की सुबह 4 बजे ड्यूटी थी. इसके बाद जब वह वापस नहीं आया, तो उसकी तलाश शुरू की गई. तलाशी के दौरान बैरक के पास उसका शव पड़ा हुआ मिला. सेना के अधिकारियों को सूचित किया गया.
घटनास्थल से नहीं मिला सुसाइड नोट
पुलिस ने बताया कि डोगरा रेजिमेंट के जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटनास्थल से पुलिस को कारतूत और राइफल बरामद हुई है. इस मामले में आईपीसी की धारा 174 के तहत केस दर्ज करके इस मामले की जांच की जा रही है. मृतक जवान के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
हर साल 100 जवान करते हैं खुदकुशी
बताते चलें कि हर साल 100 से ज्यादा जवान खुदकुशी कर लेते हैं. एक रिपोर्ट की माने तो साल 2016 में 125 जवानों ने खुदकुशी किया था. इसमें 101 सैनिक, 19 एयरमैन और 5 नाविक शामिल थे. इसके अलावा साथी जवानों की हत्याओं के भी 3 गंभीर मामले सामने आए. साल 2017 में अभी तक सेना के 13 जवान खुदकुशी कर चुके हैं.