उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा क्षेत्र में दो सगी बहनों की हत्या की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने उनके पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है. सेवानिवृत्त सेनाकर्मी एलबी सिंह के घर में घुसकर उनकी दोनों बेटियों आरती और अंतिमा की गला रेत हत्या कर दी गई थी. वारदात के वक्त माता-पिता कमांड अस्पताल गए थे.
पुलिस महानिरीक्षक ए. सतीश गणेश ने बताया कि पारा क्षेत्र स्थित राम विहार कॉलोनी में कल सेवानिवृत्त फौजी के घर में घुसकर सगी बहनों आरती (24) और अंतिमा (17) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या के मामले में पुलिस ने उनके पड़ोसी सौरव शर्मा (24) को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है.
उन्होंने बताया कि शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि सौरव का आरती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन कुछ समय बाद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया था. इसी बीच आरती की नजदीकी किसी और युवक से हो गई थी. इसे लेकर सौरव इस कदर नाराज था कि उसने आखिरकार आरती की हत्या का फैसला कर लिया. उसने घर की रेकी की थी.
बताया जा रहा है कि जब आरती के माता-पिता घर से बाहर गए, तो वह मंगलवार को उसके घर में घुस गया. उसने लोहे की कैंची से वारदात को अंजाम दे दिया. सौरव संभवत: अंतिमा की जान नहीं लेना चाहता था, लेकिन बीच-बचाव की कोशिश में उसकी भी हत्या हो गई. मालूम हो कि घर लौटने पर मां-बाप ने रसोई में दोनों बेटियों के खून से लथपथ शव पाए थे.