अमेरिका में भारतीय इंजीनियर की हत्या के बाद अब भारतीय मूल के एक व्यवयासी की गोली मार कर हत्या कर दी गई. मृतक कारोबारी का नाम हरनीश पटेल बताया जा रहा है. हमलावरों ने उसे उसके घर के बाहर गोली मारी.
घटना साउथ कैरोलिना की है. जहां भारतीय मूल के कारोबारी हरनीश का घर है. बताया जाता है कि गुरुवार की रात हरनीश पटेल तकरीबन साढ़े 11 बजे दुकान बंद कर निकले थे, लेकिन 10 मिनट बाद ही उन्हें उनके घर के बाहर गोली मार दी गई.
दो दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 32 साल के भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास श्रीनिवास कुचीभोटला की हत्या की निंदा की थी. हालांकि स्थानीय पुलिस को नहीं लगता कि पटेल की हत्या नस्लीय हिंसा है.
पटेल की पत्नी और छोटा बच्चा उस समय घर पर थे. पुलिस को घटना वाली जगह से गोलियों को दो खोखे मिले हैं. हालांकि पुलिस के खोजी कुत्तों को वहां पर कुछ भी संदिग्ध ढूंढ पाने में सफलता नहीं मिली.