हाल ही में अमेरिका में भारतीयों पर हुए हमले की घटनाओं के बाद अब न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में एक भारतीय के साथ रोडरेज की घटना सामने आई है. यहां एक स्थानीय शख्स ने नरिंदरवीर सिंह नामक भारतीय शख्स को नस्लीय शब्द कहे और अपने देश लौट जाने की धमकी दी. इस दौरान नरिंदरवीर ने घटना का वीडियो फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोडरेज की यह घटना पिछले हफ्ते की है. नरिंदरवीर ने बताया कि वह कार चला रहे थे. उसी वक्त एक सफेद रंग की कार उनके पीछे आई और पास मांगने लगी. मैंने अपनी कार धीमी कर उस कार को आगे निकलने का पास दिया. जैसे ही वह कार आगे निकली उसमें बैठी एक महिला ने उन्हें अभद्र इशारा किया.
थोड़ी ही देर बाद एक शख्स उस कार से उतरा और उन्हें धमकाने लगा. नस्लीय टिप्पणी करते हुए उसने गालियां दी और अपने वतन लौट जाने को कहा. नरिंदरवीर ने बताया कि उन्होंने घटना के दौरान इसका वीडियो फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम कर दिया था. कुछ देर बाद दोनों वहां से चले गए लेकिन थोड़ी ही देर बाद वो फिर लौटे और उन्हें नस्लीय गालियां देने लगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में एक और शख्स के साथ इसी तरह का रोडरेज का मामला सामने आया था. न्यूजीलैंड में एक दशक से ज्यादा अरसे से रह रहे बिक्रमजीत सिंह नाम के भारतीय शख्स को भी वतन लौट जाने की धमकी मिली थी. हालांकि बिक्रमजीत को धमकी देने वाले शख्स ने ई-मेल लिखकर माफी भी मांग ली थी.
माइग्रेंट वर्कर्स एसोसिएशन के सदस्य अनु कालोटी का कहना है कि अब ऐसी नस्लीय घटनाएं पहले से कहीं ज्यादा हो रही हैं. ये विदेश में रह रहे भारतीयों के लिए चिंता का विषय है. अनु ने कहा, 'मुझे लगता है कि डोनाल्ड ट्रंप के यूएस में प्रेसिडेंट चुने जाने के बाद से समाज ज्यादा असहनशील हो गया है.'