अमेरिका में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां भारतीय मूल के एक व्यक्ति पर बहस के बाद सड़क पर ही अपनी पत्नी को चाकू से गोदकर उसकी हत्या करने का आरोप लगा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्वींस जिले के अटॉर्नी रिचर्ड ब्राउन ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय मूल के 50 वर्षीय प्रेम रामप्रसाद गुयाना का स्थाई निवासी है. लेकिन फिलहाल प्रेम रामप्रसाद अस्थायी रूप से क्वींस में अपने एक दोस्त के घर रह रहा था.
अटॉर्नी रिचर्ड ब्राउन ने बताया कि सोमवार को भारतीय मूल के प्रेम रामप्रसाद की सड़क पर ही उसकी 46 वर्षीय पत्नी राजवंती बलदेव के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.
जिसके बाद प्रेम रामप्रसाद ने आपा खो दिया. उसने क्वींस की सड़क पर ही अपनी पत्नी पर हमला कर दिया. उसने एक छुरा कई बार अपनी पत्नी को घोंप दिया. जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं सड़क पर गिर पड़ी.
फौरन महिला को नजदीकी स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी पति प्रेम रामप्रसाद को गिरफ्तार कर लिया.
अटॉर्नी रिचर्ड ब्राउन ने बताया कि अपराध साबित होने पर आरोपी को 25 साल तक की कैद की सजा हो सकती है.