ग्रेटर नोएडा के एक नामी विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुट आमने-सामने आ गए हैं. मामला छात्रों के एक वॉट्सएप ग्रुप से शुरू हुआ, जिसमें गांधी जयंती से जुड़ा एक मैसेज ग्रुप में डाला गया था. इस मैसेज के बाद ग्रुप में शामिल अफगानिस्तान के छात्र भड़क गए. हालांकि मैसेज भेजने वाले छात्र ने साफ किया कि इस मैसेज से अफगान छात्रों का कोई लेना देना नहीं है.
छात्र की सफाई के बावजूद झगड़ा थमा नहीं और अफगानी छात्रों ने मौका मिलते ही मैसेज भेजने वाले भारतीय छात्र की पिटाई कर दी. इस पिटाई का वीडियो दूसरे छात्रों के हाथ लगा तो हंगामा और भी बढ़ गया. इसके बाद तो भारतीय छात्रों ने अफगानी छात्रों को पीटना शुरू कर दिया. मामला हाथ से निकलता देख विश्वविद्यालय प्रशासन ने झगड़ा निपटाने के लिए पुलिस की मदद ली.
कैंपस में तनाव के बाद अब विश्वविद्यालय के अंदर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दिया गया है. ग्रेटर नोएडा के सीओ प्रथम अमित किशेर ने बताया कि छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच एक बातचीत हुई, जिसमें पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे. उसमें ये तय हुआ कि इस पूरे मामले की जांच एक कमेटी करेगी और कमेटी जो रिपोर्ट देगी उसके आधार पर दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने तब तक के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से कॉलेज के बंद रखने को कहा था, जिसे मानते हुए कैंपस को 3 दिन के लिए बंद रखा गया है. फिलहाल गेट से लेकर अंदर तक पुलिस मौजूद है ताकि दोबारा माहौल ना खराब हो. विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर ही छात्रों के हॉस्टल हैं जिसकी वजह से पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. छात्रों के बीच हुए विवाद को लेकर गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में स्थानीय छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन भी किया.