scorecardresearch
 

दिल्ली में D कंपनी की आहट, छोटा शकील ने तैयार किया आतंकी नेटवर्क

मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसका खास गुर्गा छोटा शकील देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों की एक नई फौज खड़ी करना चाहता है. उनका मकसद राजधानी में दहशत का माहौल पैदा करना है. दहशत फैलाने के लिए डी कंपनी ने दिल्ली में अपराधियों की एक नई फौज खड़ी की है. जिसका खुलासा छोटा शकील के गुर्गे के पकड़ में आने के बाद हुआ है.

Advertisement
X
पुलिस अब छोटा शकील के इस गुर्गे से पूछताछ कर रही है
पुलिस अब छोटा शकील के इस गुर्गे से पूछताछ कर रही है

Advertisement

मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसका खास गुर्गा छोटा शकील देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों की एक नई फौज खड़ी करना चाहता है. उनका मकसद राजधानी में दहशत का माहौल पैदा करना है. दहशत फैलाने के लिए डी कंपनी ने दिल्ली में अपराधियों की एक नई फौज खड़ी की है. जिसका खुलासा छोटा शकील के गुर्गे के पकड़ में आने के बाद हुआ है.

इस संबंध में भारतीय जांच एजेंसियों को लगातार मिल रहे इनपुट के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने डॉन के तमाम गुर्गों पर कड़ी नजर रखनी शुरु की ही थी कि तभी एक सनसनीखेज प्लान का खुलासा हुआ. प्लान दिल्ली एनसीआर में धार्मिक लोगों को निशाना बनाने का था.

पुलिस को पता चला की छोटा शकील ने हवाला के जरिए लाखों रुपये दिल्ली के किसी शख्स को भेजे हैं. पुलिस ने इस इनपुट को डेवलप किया और फिर रेड कर जुनैद चौधरी नाम के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया. जुनैद ने पूछताछ में खुलासा किया की वह दाऊद इब्राहिम के करीबी छोटा शकील के संपर्क में था.

Advertisement

इसी दौरान छोटा शकील ने जुनैद को इस्लामिक स्कॉलर तारीक फतेह को निशाना बनाने के लिए कहा था. इस काम को अंजाम देने के लिए उसे हवाला के जरिए करीबन ड़ेढ़ लाख रुपये भेजे गए थे.

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने एक साल पहले जुनैद समेत तीन और लोगों को डी कंपनी के लिए काम करने और स्वामी चक्रपाणी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया था. दरअसल स्वामी ने दाऊद इब्राहिम की कार निलामी में खरीद कर उसे गाजियाबाद के पास जला दिया था.

स्वामी के इस कारनामें के बाद दाऊद और छोटा शकील काफी गुस्से में थे. दोनों ने मिलकर स्वामी को मारने की साजिश रची थी. लेकिन वक्त रहते ही स्पेशल सेल ने डॉन का प्लान फेल कर दिया था. उस आरोप में जुनैद जेल में बंद था. कुछ माह पहले ही वह जमानत पर जेल से बाहर आया था.

जेल से बाहर आते ही जुनैद ने नए सिरे से शकील से संपर्क साधा. फिर योजना बनाई गई कि दिल्ली में ताबड़तोड़ हत्या कर दहशत का माहौल कायम किया जाए. लेकिन उससे पहले जुनैद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जुनैद ने खुलासा किया दिल्ली में डी कंपनी की नई टीम में उसके अलावा और भी कई लोग शामिल हैं. जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement