मुंबई एयरपोर्ट पर कोलकाता से आ रही इंडिगो फ्लाइट में सफर कर रहे एक यात्री को पुलिस ने एयरहोस्टेस की आपत्तिजनक तस्वीर लेने के आरोप में गिरफ्तार किया. घटना बुधवार शाम की है. फ्लाइट के एक यात्री ने घटना को लेकर अलर्ट किया था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट कोलकाता से मुंबई की उड़ान पर थी. अचानक फ्लाइट में बैठे अमित गुप्ता की नजर आगे की सीट पर बैठे तीन यात्रियों पर पड़ी. तीनों में से एक अपनी मोबाइल में एयरहोस्टेस की आपत्तिजनक तस्वीरें ले रहा था.
केबिन क्रू ने जब्त किया मोबाइल
अमित गुप्ता को ये बात नागवार गुजरी और उन्होंने केबिन क्रू को इसके बारे में बताया. क्रू ने आरोपी का मोबाइल लेकर छानबीन की, तो अमित गुप्ता की शिकायत सही निकली. पायलट ने अलर्ट कर दिया और प्लेन के लैंड करते ही उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
बांग्लादेश का रहने वाला है आरोपी
पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक बांग्लादेश का रहने वाला है. आरोपी असीम जॉय गोपाल भौमिक के साथ उसके दो साथी भी सफर कर रहे थे. अपने बिजनेस के सिलसिले में उसका मुंबई आना जाना होता है. पुलिस जांच कर रही है कि क्या उसने पहले भी एयरहोस्टेस की ऐसी ही तस्वीरें उतारी थी.
यात्री की सजगता से हुआ खुलासा
पुलिस इंस्पेक्टर इरफान इब्राहिम शेख ने बताया कि इस पूरी घटना में अमित गुप्ता की पहल से ही मामले का खुलासा हो सका. अपने सामने हो रही गलत घटना को लेकर उन्हे क्रू को अलर्ट किया. यही नहीं उन्होंने पुलिस तहकीकात में भी पूरी मदद की. ऐसे जागरुक नागरिकों की वजह से अपराध पर लगाम लगता है.