दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. हालांकि, यह अफवाह निकली. धमकीभरा यह फोन बुधवार शाम करीब सात बजे दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के गुडगांव स्थित कॉल सेंटर में आया था.
जानकारी के मुताबिक, कॉल करने वाले शख्स ने बताया कि वह पंजाब से बोल रहा है. उसने कहा कि पठानकोट के बाद अब आईजीआई एयरपोर्ट की बारी है, जिसे बम से उड़ा दिया जाएगा. इस कॉल के आते सभी सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं.
इसकी सूचना तत्काल ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस), सीआईएसएफ, दिल्ली पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों को दी गई. इसके बाद एसओपी के तहत बीसीएएस, सीआईएसएफ, दिल्ली पुलिस, डायल, आईबी सहित सभी सुरक्षा एजेंसियों की आपातकालीन बैठक बुलाई गई.
बढ़ाई गई दिल्ली एयरपोर्ट की सुरक्षा
पुलिस के मुताबिक, आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस की एक टीम कॉल करने वाले शख्स का पता लगाने में जुट गई है. पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर आतंकी हमले के बाद से ही आईजीआई एयरपोर्ट की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
संसद में भी बम होने की अफवाह
बताते चलें कि दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम में मंगलवार की शाम संसद में बम होने की सूचना का फोन आने से सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई थीं. लेकिन यह कॉल भी अफवाह निकली थी. पुलिस ने दिल्ली के ज्योति नगर से कॉल करने वाले आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया था.